scriptथ्रेसरिंग के बाद पल्ली से गेहूं समेटते-समेटते थ्रेसर की चपेट में आई मासूम, मौत की बनी ये बड़ी वजह | threshing while collecting wheat from palli an innocent child got caught in thresher and died | Patrika News
धौलपुर

थ्रेसरिंग के बाद पल्ली से गेहूं समेटते-समेटते थ्रेसर की चपेट में आई मासूम, मौत की बनी ये बड़ी वजह

धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र के चंद्रावली गांव में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से 10 बर्षीय बालिका की मौत हो गई।

धौलपुरApr 04, 2025 / 03:05 pm

Lokendra Sainger

dholpur news

dholpur news

Dholpur News: धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र के चंद्रावली गांव में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से 10 बर्षीय बालिका की मौत हो गई। मृतक बालिका थ्रेसरिंग के बाद पल्ली से गेहूं को समेट रही थी। अचानक हवा के साथ पल्ली थ्रेसर की साफ्ट में फंस गई। पल्ली के साथ बालिका भी थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई।
किशोरी की मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। एएसआई हरीसिंह ने बताया कि चंद्रावली निवासी स्नेहा जाटव उम्र 10 बर्ष पुत्री हरिओम जाटव परिवार के साथ खेत में थ्रेसर मशीन से गेहूं की थ्रेसरिंग करा रही थी।
उन्होंने आगे बताया कि थ्रेसरिंग होने के बाद मृतक बालिका पल्ली से गेहूं को इकट्ठा कर रही थी। इस दौरान अचानक तेज हवा के साथ पल्ली थ्रेसर मशीन की साफ्ट में फंस गई। हवा का स्पीड इतनी तेज थी कि पल्ली के साथ बालिका भी साफ्ट में फंस गई। जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने अस्पताल में चिकित्सकों से बालिका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सरमथुरा थाना पुलिस घटना की जांच पडताल कर रही है।

Hindi News / Dholpur / थ्रेसरिंग के बाद पल्ली से गेहूं समेटते-समेटते थ्रेसर की चपेट में आई मासूम, मौत की बनी ये बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो