चौक सीवर, मानसूनी और नालों से उफनता गंदा पानी शहर के कुछ राजकीय कार्यालयों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। क्योंकि इन कार्यालयों तक पहुंचने वाले मुख्य रास्तों में नालों से उफनते और बारिश के पानी का जामवड़ा रहता है। शहर के प्रधान डाकघर कार्यालय व अधीक्षक डाकघर कार्यालय के मुख्य दरवाजों के बाहर भारी जलभराव और कीचड़ जमा रहती है। स्थिति इतनी बदतर हैं कि अधिकारी, कर्मचारी और ग्राहक सभी को गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। इन दिनों विद्यालयों के खुलने के बाद बच्चों के आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए भारी भीड़ डाकघर पहुंच रही है। पासपोर्ट एवं बैंकिंग कार्य, डाक बुक करने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है, इन्हें कीचड़ और जलभराव में होकर आना-जाना पड़ रहा है। जलभराव की समस्या को दूर करने पिछले माह अधीक्षक डाकघर ने नगर परिषद को पत्राचार के माध्यम से समस्या निवारण की गुहार लगाई थी, लेकिन वहीं परिषद का रवैया…यानी शिकायत सुनते जरूर हैं लेकिन कार्रवाई नहीं। जिस कारण डाकघर के दोनों मुख्य दरवाजों पर अभी जलभराव और कीचड़ इकट्ठी हो रही है।
जिला कोषालय परिसर के बदतर हालात जलभराव की चपेट में आने से सबसे ज्यादा बदतर हालात कचहरी स्थित जिला कोषालय, सहकार समिति रजिस्ट्रार कार्यालय सहित परिसर में संचालित होने वाले लगभग ३ से ४ राजकीय कार्यालय के हैं। क्योंकि इन कार्यालय को पहुंचने वाला मुख्य मार्ग की नीचाई कम होने के कारण नालों का रिसता पानी और बारिश के पानी ने मार्ग को तालाब में तब्दील कर दिया है। जिस कारण इन कार्यालयों में जाने का रास्ता अवरुद्ध है। अब अगर इन कार्यालय में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों या फिर अपने काम को आए आम नागरिकों को इन कार्यालय में जाना हो तो जलभराव और कीचड़ में से होकर ही जाना पड़ता है।
समाज कल्याण कार्यालय के भरता पानी आरएसी लाइन स्थित समाज कल्याण विभाग का भी यही हाल है। यहां कार्यालय के अंदर जाने वाले मुख्य दरवाजे पर नाले और बारिश के पानी के जलभराव से लोगों को मुश्किलातों का सामाना करना पड़ता है। हालांकि नगर परिषद ने समाज कल्याण विभाग कार्यालय के परिषर में भरे पानी और मुख्य दरवाजे के बाहर गंदे जलभराव को दूर करने का प्रयास किया, लेकिन उसके बाद भी मुख्य दरवाजे के बाहर आरएसी लाइन रोड पर बारिश का पानी भर जाता है। जिसमें से होकर लोगों को आवक जावक करनी पड़ती है।
खेल विभाग, सीओ सिटी कार्यालय भी चपेट में कचहरी स्थित खेल विभाग कार्यालय और सीओ सिटी कार्यालय का हाल भी ऐसा ही है। इन कार्यालय के लिए जगन चौराहा होकर रास्ता आता है, तो वहीं कचहरी के पीछे वाले गेट से निकलर भी खेल विभाग कार्यालय में जाया जा सकता है, लेकिन जब कचहरी का गेट बंद होता है तो मुख्य रास्ता जगन चौराहा वाला ही बचता है, लेकिन खेल विभाग और सीओ सिटी कार्यालय के आगे बारिश का पानी भर जाने से इन कार्यालयों का रास्ता तक अवरुद्ध हो जाता है। अगर किसी को इन कार्यालयों में जाना हो तो वह गंदे पानी में से होकर ही जाएगा।