scriptविधायक ने कहा पहले कलेक्टर-एसपी हटाएं अपनी गाड़ी से हूटर फिर हम हटाएंगे | Patrika News
डिंडोरी

विधायक ने कहा पहले कलेक्टर-एसपी हटाएं अपनी गाड़ी से हूटर फिर हम हटाएंगे

जिला पंचायत और जनपद अध्यक्ष के साथ सीएमओ ने अपने वाहनों से उतरवाए हूटरडिंडौरी. मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के पालन का हवाला देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, जनपद पंचायत अध्यक्ष डिंडौरी आशा सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी अमित तिवारी ने अपने वाहनों से खुद ही हूटर उतार कर नजीर पेश […]

डिंडोरीMar 08, 2025 / 04:46 pm

Prateek Kohre

जिला पंचायत और जनपद अध्यक्ष के साथ सीएमओ ने अपने वाहनों से उतरवाए हूटर
डिंडौरी. मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के पालन का हवाला देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, जनपद पंचायत अध्यक्ष डिंडौरी आशा सिंह और मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी अमित तिवारी ने अपने वाहनों से खुद ही हूटर उतार कर नजीर पेश की है। दूसरी तरफ विधायक शहपुरा ओम प्रकाश धुर्वे ने निजी वाहन से हूटर उतारने के पहले कलेक्टर और एसपी के वाहनों से हूटर हटाने की दलील दी है। डिंडौरी विधायक ने भी अपने निजी वाहन से हूटर हटाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इस बीच पुलिस सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी नेताओं और ऐसे अधिकारियों से संपर्क करके नियम विरुद्ध लगे हुटरों को हटाने की बात कह रही है। उल्लेखनीय है कि मोटर व्हीकल एक्ट के विरुद्ध अनाधिकृत वाहनों में लगे हूटर, फ्लैशलाइट, व्हीआईपी स्टिकर और भ्रामक नंबर प्लेट को हटाने पुलिस मुख्यालय ने तीन दिन पहले आदेश जारी किया है। इसके परिपालन में जिले में 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश पुलिस कप्तान वाहनी सिंह ने जारी किए हैं। नियमों का पालन न करने वाले जनप्रतिनिधियों को लेकर पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत, जनपद अध्यक्ष और सीएमओ नगर परिषद ने हूटर प्रेम से दूरी बना ली है।


यातायात पुलिस ने की कार्रवाई


अभियान के तहत यातायात पुलिस ने शुक्रवार को आधा दर्जन वाहनों से ब्लैक फिल्म उतरवाने के साथ अमानक और भ्रामक नंबर प्लेट पर चालानी कार्रवाई की है।


इनका कहना है


पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अनाधिकृत हूटर, फ्लेश लाइट, काली फिल्म, अमानक और भ्रामक नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने अभियान चलाया जा रहा है। सभी से नियमों के पालन के लिए कहा जा रहा है और कार्रवाई भी की जा रही है।
सुभाष उइके, यातायात प्रभारी डिंडौरी

Hindi News / Dindori / विधायक ने कहा पहले कलेक्टर-एसपी हटाएं अपनी गाड़ी से हूटर फिर हम हटाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो