scriptराजस्थान से बड़ी खबर, गोवंश से भरकर जा रही थी गाड़ियां, बचाने के चक्कर में आमने सामने हो गए गो रक्षक और पुलिस | Big news from Rajasthan, vehicles were going full of cattle, in an attempt to save them, cow protectors and police came face to face | Patrika News
डूंगरपुर

राजस्थान से बड़ी खबर, गोवंश से भरकर जा रही थी गाड़ियां, बचाने के चक्कर में आमने सामने हो गए गो रक्षक और पुलिस

गोवंश तस्करी के शक में देर रात गो रक्षक व पुलिस आमने सामने हो गई।

डूंगरपुरApr 14, 2025 / 10:01 am

Manish Chaturvedi

गोवंश तस्करी के शक में देर रात गो रक्षक व पुलिस आमने सामने हो गई। गो रक्षकों ने गो वंश से भरकर जा रही गाड़ियों को रोक दिया। जबकी यह पशुओं से भरी गाड़ियां राजस्थान से मध्यप्रदेश जा रही थी। जिन्हें पुलिस सुरक्षा में ले जाया जा रहा था। गाड़ियों को जब रोका तो पुलिस व गोरक्षक आमने सामने हो गए। इसके बाद पुलिस ने गो रक्षकों को खदेड़ा।
मामला डूंगरपुर के आसपुर इलाके का है। जहां देर रात यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि नागौर से गो वंश की 52 गाड़ियां मध्यप्रदेश में किसी मेले के लिए रवाना हुई थी। गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर जयपुर से पुलिस एस्कॉर्ट के निर्देश मिले थे। इस पर पुलिस की ओर से एस्कॉर्ट करते गाड़ियों को मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। रात में जब गाड़ियां आसपुर पहुंची तो गो वंश की गाड़ियों की निकलने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में गो रक्षक आ गए।
गो रक्षकों ने गोवंश से भरी गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान गो रक्षकों ने मौके पर बवाल कर दिया। गोवंश को तस्करी के लिए ले जाने के आरोप लगाए। पुलिस और गो रक्षकों के बीच जमकर बहस हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने गो रक्षकों को मौके से खदेड़ा और गाड़ियों को पुलिस सुरक्षा में रवाना किया। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Dungarpur / राजस्थान से बड़ी खबर, गोवंश से भरकर जा रही थी गाड़ियां, बचाने के चक्कर में आमने सामने हो गए गो रक्षक और पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो