मामला डूंगरपुर के आसपुर इलाके का है। जहां देर रात यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि नागौर से गो वंश की 52 गाड़ियां मध्यप्रदेश में किसी मेले के लिए रवाना हुई थी। गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर जयपुर से पुलिस एस्कॉर्ट के निर्देश मिले थे। इस पर पुलिस की ओर से एस्कॉर्ट करते गाड़ियों को मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा था। रात में जब गाड़ियां आसपुर पहुंची तो गो वंश की गाड़ियों की निकलने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में गो रक्षक आ गए।
गो रक्षकों ने गोवंश से भरी गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान गो रक्षकों ने मौके पर बवाल कर दिया। गोवंश को तस्करी के लिए ले जाने के आरोप लगाए। पुलिस और गो रक्षकों के बीच जमकर बहस हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने गो रक्षकों को मौके से खदेड़ा और गाड़ियों को पुलिस सुरक्षा में रवाना किया। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।