बता दें कि एक दिन पहले ही गुरुवार शाम को दुल्हन की बिंदौरी निकाली गई थी। जबकि शनिवार को बारात आने वाली थी। लेकिन डोली वाले दिन अर्थी सजने से शादी की खुशियों के बीच परिवार में मातम पसरा हुआ है।
सरोदा थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि शिवराजपुर निवासी नारायण पुत्र मोगजी प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बेटी नेहा प्रजापत की 19 अप्रेल को शादी होनी थी। भीलूड़ा गांव से सुबह बारात आने वाली थी। बारात के स्वागत और खाने पीने के मिठाई बनाने के साथ ही अन्य बंदोबस्त कर रहे थे।
घोड़ी पर बिठाकर निकाली थी दुल्हन की बिंदौरी
गुरुवार रात में दुल्हन नेहा को घोड़ी पर बिठाकर बिंदौरी निकाली गई थी। बैंडबाजे के साथ बिंदौरी में दुल्हन ने खूब मौज मस्ती ओर डांस किया। लेकिन शुक्रवार को घर से कुछ ही दूरी पर नेहा का शव कुएं में मिला। गांव के लोगों ने शव देखा और परिवार के लोगों को बताया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। नेहा को कुएं से बाहर निकाला ओर उसे तुरंत ही सागवाड़ा अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
शादी वाले घर में दुल्हन का शव मिलने से परिवार के साथ ही गांव-समाज में भी गम का माहौल है। मृतका के भाई विशाल व माता गंगा देवी नेहा की मौत के सदमे से बेसुध हो गए। पिता नारायण का कहना है कि बेटी अपनी मर्जी से पसंद के लड़के से शादी कर रही थी, वो बेहद खुश थी। इस तरह से वो आत्महत्या नहीं कर सकती। नारायण ने अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी सपने बुने थे।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गांव तथा समाज के लोगों ने नेहा की मौत को केवल आत्महत्या नहीं मानते हुए इसकी जांच करने की मांग की है। सागवाड़ा में परिजनों व समाजजनों ने पोस्टमार्टम के समय उपस्थित होकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान आक्रोशित लोग जब तक उचित कार्रवाई नहीं होती तब तक शव नहीं उठाने की बात पर अड़े रहे। पुलिस निष्पक्ष जांच कर मोबाइल व अन्य स्रोत से छानबीन कर मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
इधर, मामले में उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव लेने पर राजी हुए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।