scriptपसंद के लड़के से हो रही थी शादी, लेकिन बारात आने से एक दिन पहले कुएं में मिला दुल्हन का शव, मातम में बदली खुशियां | Bride body found in a well before marriage in Dungarpur | Patrika News
डूंगरपुर

पसंद के लड़के से हो रही थी शादी, लेकिन बारात आने से एक दिन पहले कुएं में मिला दुल्हन का शव, मातम में बदली खुशियां

Bride Neha Prajapat Death Case: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी से एक दिन पहले दुल्हन का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई।

डूंगरपुरApr 19, 2025 / 04:14 pm

Anil Prajapat

Neha Prajapat
Dungarpur News: डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सरोदा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में शादी से एक दिन पहले दुल्हन का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। लोगों ने आक्रोश रैली निकाली और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया।
बता दें कि एक दिन पहले ही गुरुवार शाम को दुल्हन की बिंदौरी निकाली गई थी। जबकि शनिवार को बारात आने वाली थी। लेकिन डोली वाले दिन अर्थी सजने से शादी की खुशियों के बीच परिवार में मातम पसरा हुआ है।
सरोदा थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि शिवराजपुर निवासी नारायण पुत्र मोगजी प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बेटी नेहा प्रजापत की 19 अप्रेल को शादी होनी थी। भीलूड़ा गांव से सुबह बारात आने वाली थी। बारात के स्वागत और खाने पीने के मिठाई बनाने के साथ ही अन्य बंदोबस्त कर रहे थे।

घोड़ी पर बिठाकर निकाली थी दुल्हन की बिंदौरी

गुरुवार रात में दुल्हन नेहा को घोड़ी पर बिठाकर बिंदौरी निकाली गई थी। बैंडबाजे के साथ बिंदौरी में दुल्हन ने खूब मौज मस्ती ओर डांस किया। लेकिन शुक्रवार को घर से कुछ ही दूरी पर नेहा का शव कुएं में मिला। गांव के लोगों ने शव देखा और परिवार के लोगों को बताया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। नेहा को कुएं से बाहर निकाला ओर उसे तुरंत ही सागवाड़ा अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Bride Neha Prajapat Death Case

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

शादी वाले घर में दुल्हन का शव मिलने से परिवार के साथ ही गांव-समाज में भी गम का माहौल है। मृतका के भाई विशाल व माता गंगा देवी नेहा की मौत के सदमे से बेसुध हो गए। पिता नारायण का कहना है कि बेटी अपनी मर्जी से पसंद के लड़के से शादी कर रही थी, वो बेहद खुश थी। इस तरह से वो आत्महत्या नहीं कर सकती। नारायण ने अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी सपने बुने थे।
Bride Neha Prajapat Death Case

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गांव तथा समाज के लोगों ने नेहा की मौत को केवल आत्महत्या नहीं मानते हुए इसकी जांच करने की मांग की है। सागवाड़ा में परिजनों व समाजजनों ने पोस्टमार्टम के समय उपस्थित होकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान आक्रोशित लोग जब तक उचित कार्रवाई नहीं होती तब तक शव नहीं उठाने की बात पर अड़े रहे। पुलिस निष्पक्ष जांच कर मोबाइल व अन्य स्रोत से छानबीन कर मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
Bride Neha Prajapat Death Case

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

इधर, मामले में उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव लेने पर राजी हुए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Dungarpur / पसंद के लड़के से हो रही थी शादी, लेकिन बारात आने से एक दिन पहले कुएं में मिला दुल्हन का शव, मातम में बदली खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो