पुलिस ने बताया कि दो दिन तीन से तीन चोरों को तलाश कर रहे हैं। पूरे जिले में छापे मारे जा रहे हैं, लेकिन वे लोग पकड़ नहीं हा सके हैं। दरअसल आसपुर थाना पुलिस इस केस की जांच कर रही है। पुलिस ने बताय कि दो रात पहले पूंजपुर सर्कल के नजदीक नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक कार तेजी से इस ओर आती नजर आई। कार चालक को रोकना चाहा लेकिन उसने नाकाबंदी तोड़ दी और कार की स्पीड़ बढ़ा दी। पुलिस को कुछ गड़बड़ का अदेंशा हुआ तो पुलिस ने पीछा शुरू कर दिया।
करीब 70 किलोमीटर तक पीछा किया जाता रहा, लेकिन पुलिस को कार सवारों ने आगे नहीं निकलने दिया। पुलिस की गाड़ी पर बोतलें फेंकी ताकि पुलिस का ध्यान भटक जाए। हांलाकि चोर काफी हद तक अपने प्लान में सफल हो गए। हुआ यूं कि पुलिस की गाड़ी की स्पीड कुछ कम हो गई। उधर करीब 70 किलोमीटर दूर चोर गाड़ी छोड़कर अंधेरे में गायब हो गए। पुलिस ने गाड़ी खोली तो पीछे की सीटों पर आराम से भैंस बैठी थी। पता चला कि कुछ घंटे पहले ही एक कस्बे से भैंस चोरी हुई है। उसे पशुपालक के हवाले किया गया है, लेकिन आरोपी नहीं मिल सके हैं।