scriptRajasthan Chaurasi By Election Result : चौरासी में किसके सिर सजेगा ताज, थोड़ी देर में आएगा रिजल्ट | Rajasthan Chaurasi By Election Result Who will be Won in Chaurasi Result will come in a short while | Patrika News
डूंगरपुर

Rajasthan Chaurasi By Election Result : चौरासी में किसके सिर सजेगा ताज, थोड़ी देर में आएगा रिजल्ट

Rajasthan Chaurasi By Election Result : चौरासी विधानसभा उपचुनाव में किसके सिर सजेगा ताज। कौन बनेगा चौरासी विधानसभा का नया एमएलए। मतगणना का 14वां राउंड चल रहा है। थोड़ी देर में आ जाएगा रिजल्ट।

डूंगरपुरNov 23, 2024 / 12:47 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Chaurasi By Election Result Who will be Won in Chaurasi Result will come in a short while
Rajasthan Chaurasi By Election Result : चौरासी विधानसभा उपचुनाव में किसके सिर सजेगा ताज। कौन बनेगा चौरासी विधानसभा का नया एमएलए। मतगणना का 14वां राउंड चल रहा है। चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना मतगणना के 14 राउंड तक भाजपा के कारीलाल ननोमा को 55067, कांग्रेस के महेश रोत को 14101 और भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा को 62554 मत प्राप्त हुए। भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा 7487 मतों से आगे चल रहे हैं। थोड़ी देर में आ जाएगा रिजल्ट।

18 राउण्ड की होगी मतगणना

राजस्थान की सात विधानसभा उपचुनाव के तहत 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद से लगातार चल रहा जीत-हार के कयासों का दौर आज थोड़ी देर में थम जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिला मुख्यालय पर श्रीभोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय परिसर में चौरासी विधानसभा की मतगणना के 18 राउण्ड में होंगे। जिसमें अभी तक 14 राउण्ड पूरे हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

दस प्रत्याशियों ने आजमाया है किस्मत

सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में दस प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया हैं। जिले की चौरासी विधानसभा में इस बार के चुनाव दिलचस्प रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह रहा कि विगत कई विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस व भाजपा के बीच ही मुकाबला रहा हैं। पर, वर्ष 2023 व 2024 उपचुनाव में कई पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए। मुख्यत: वर्ष 2018 में भारतीय ट्राइबल पार्टी एवं वर्ष 2023 के चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी के मैदान में आने के बाद चौरासी विधानसभा में राजनीतिक विशेषज्ञों के गणित को भी बिगाड़ दिया हैं। पिछले 2018 के चुनाव में बीटीपी पार्टी से राजकुमार रोत विधायक बने। वर्ष 2023 में नई पार्टी बीएपी से एक बार फिर राजकुमार रोत मैदान उतरे और बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा से सुशील कटारा, कांग्रेस से ताराचंद भगोरा, बीटीपी से रणछोड़ ताबियाड सहित 5 प्रत्याशियों का हराया था।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : ऊष्ट्र संरक्षण योजना पर बड़ा अपडेट, अधिसूचना जारी, जानें क्या है

रिजल्ट के साथ राजनीतिक दलों का तय होगा भविष्य

थोड़ी देर में आने वाले चौरासी विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट के साथ ही राजनीतिक दलों का भविष्य भी तय होगा। चौरासी विधानसभा उपचुनाव में सभी दलों ने पूरी मेहनत की। कांग्रेस, भाजपा, बीएपी तीनों पाटियों सहित निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। वहीं इससे पूर्व कांग्रेस व भाजपा के विधायक बनने के क्रम को वर्ष 2018 एवं 2023 के चुनावों में बीटीपी व बीएपी ने तोड़ा हैं। लेकिन इस बार के चुनाव में नए चेहरों पर दांव खेला हैं।
यह भी पढ़ें

Railway Good News : रेलवे का तोहफा, 48 ट्रेनें होंगी नियमित, 30 फीसदी तक घटेगा किराया

तीनों प्रमुख पार्टियों ने उतारे हैं नए प्रत्याशी

कांग्रेस-भाजपा एवं बीएपी तीनों प्रमुख पार्टियों ने नए प्रत्याशी मैदान उतारे हैं। तीनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी अलग ब्लॉक से मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस का प्रत्याशी झौथरी, भाजपा का सीमलवाड़ा एवं बीएपी का चीखली ब्लॉक से हैं। जिसके बाद समीकरण बदले-बदले से नजर आए।

Hindi News / Dungarpur / Rajasthan Chaurasi By Election Result : चौरासी में किसके सिर सजेगा ताज, थोड़ी देर में आएगा रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो