scriptDungarpur Crime News : पुलिस ने महिलाओं का करवाया एक्स-रे तो खुल गया राज, ऐसे देती थी वारदात को अंजाम | Rajasthan Dungarpur Sagwara X-ray Revealed Secret Police Arrested three women | Patrika News
डूंगरपुर

Dungarpur Crime News : पुलिस ने महिलाओं का करवाया एक्स-रे तो खुल गया राज, ऐसे देती थी वारदात को अंजाम

Dungarpur Crime News : डूंगरपुर के सागवाड़ा में क्राइम की रोचक घटना। एक्स-रे ने खोला राज, पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया।

डूंगरपुरFeb 11, 2025 / 02:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Dungarpur Sagwara X-ray Revealed Secret Police Arrested three women
Dungarpur Crime News : डूंगरपुर के सागवाड़ा में गायत्री परिवार की ओर से रविवार को बिरला मंदिर से निकाली गई कलश एवं पोथी की शोभायात्रा के दौरान तीन महिलाओं की सोने की चेन चोरी के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर चेन बरामद की। आरोपी महिलाओं ने चेन स्नेचिंग के बाद इन्हें निगल ली थी। पुलिस ने आरोपी महिलाओं का एक्स-रे करवाया। जिसमें चेन नजर आने के बाद आगे की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने चेक किए सीसीटीवी कैमरे

पुलिस निरीक्षक मदनलाल के अनुसार चीतरी थानान्तर्गत दीवड़ा छोटा निवासी वर्षा पाटीदार, गोवाड़ी हेमांशु मेहता ने मां की सोने की चेन एवं दीवड़ा बड़ा निवासी विनोद कुमार ने पत्नी नीता पाटीदार की चेन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाधिकारी मदन लाल के नेतृत्व में टीम ने शहर में सीसीटीवी कैमरे चेक किए।
यह भी पढ़ें

1 मार्च से किशनगढ़-अहमदाबाद हवाई सेवा होगी शुरू, मार्बल एसोसिएशन देगा प्रत्येक यात्री को 1000 रुपए, जानें क्यों

तीनों आरोपियों से सोने की चेन बरामद

मदनलाल के अनुसार 24 घंटों के भीतर संदिग्ध मध्य प्रदेश के नीमच जिले के पिपल्या थानान्तर्गत हाड़ी निवासी रेखा बाई (35 वर्ष), रीना (30 वर्ष) एवं सुशीला बाई (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तीनों महिलाओं का एक्स-रे करवाया गया। एक्सरे में तीनों के अंदर चेन दिखाई दी। तीनों आरोपियों से सोने की चेन बरामद की गई।
यह भी पढ़ें

खाद्य सुरक्षा योजना का अलर्ट, 28 फरवरी ‘गिवअप’ की अंतिम डेट, अजमेर में 2460 ने लिए नाम वापस

ऐसे करती हैं वारदात

तीनों महिला आरोपी मेले, बस, जुलूस में जाते हैं एवं विशेषकर धार्मिक जुलूस में विशेष कपडे पहन कर मिल जाती हैं। भीड़ में धक्का देने के बहाने झटके से चेन तोड़ देती हैं एवं तुरंत निगल लेती है ताकि अगर कोई पकड़ भी ले तो तलाशी में चेन नहीं मिले।

Hindi News / Dungarpur / Dungarpur Crime News : पुलिस ने महिलाओं का करवाया एक्स-रे तो खुल गया राज, ऐसे देती थी वारदात को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो