scriptराजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग का प्रयास, बस एक क्लिक में सुलझेगी विद्यार्थियों की गुत्थी | Rajasthan School Education Department Effort Students Problem will be Solved in Just One Click | Patrika News
डूंगरपुर

राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग का प्रयास, बस एक क्लिक में सुलझेगी विद्यार्थियों की गुत्थी

Rajasthan News : राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा प्रयास। कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए बस एक क्लिक में सुलझेगी विद्यार्थियों की गुत्थी। कैसे, जानें।

डूंगरपुरDec 22, 2024 / 04:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan School Education Department Effort Students Problem will be Solved in Just One Click
Rajasthan News : शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार के लिए ई-पाठशाला कार्यक्रम लॉच किया है। इसमें विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होकर अपने पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी ले सकेंगे। राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग तथा मिशन ज्ञान के संयुक्त प्रयास से ई-पाठशाला शुरू किया है, जिससे विद्यार्थी लाइव कक्षाओं के सहयोग से बोर्ड परीक्षाओं के महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी कर सकेंगे।

यू ट्यूब चैनल पर आएगी पाठशाला

कई विद्यालयों में विषयाध्यापक व्याख्याताओं और वरिष्ठ अध्यापकों के पद रिक्त है। साथ ही विषयाध्यापकों के अवकाश पर रहने की स्थिति में विषय शिक्षण को निरंतर बनाए रखने के लिए ई-पाठशाला कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगी। पाठशाला यू ट्यूब चैनल पर आएगी। लाइव कक्षा का लिंक प्रतिदिन सुबह स्माइल वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से सांझा की जाएगी। रोज आने वाले लिंक को डीईओ, सीबीईओ, पीईईओ, यूसीईओ वायरल करेंगे।
यह भी पढ़ें

31 दिसम्बर तक सभी भू-आवंटन प्रकरणों का करें निस्तारण, सीएम भजनलाल ने कहा- कोताही बर्दाश्त नहीं

अलग-अलग होंगे कक्षा एवं विषय के लिंक

एक ही कक्षा-विषय की एकाधिक कक्षाएं संचालित होने पर कक्षा एवं विषय के लिंक भी अलग-अलग होंगे। प्रथम चरण में कक्षा दस में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन तथा कक्षा 12वीं के गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी अनिवार्य तथा लेखाशास्त्र की क्लास आएगी।
यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में आज से अचानक बदलेगा मौसम, इन 2 संभाग में होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

यह रहेगा समय

सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन शाम पांच बजे से आठ बजे तक प्रति विषय 45 मिनट प्रति विषय लाइव कक्षा रहेगी। लाइव कक्षाओं की सामग्री रिकॉर्डिंग, प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिलेगी। लाइव कक्षा की अध्ययन सामग्री और प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिशन ज्ञान ऐप से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही पूरे सत्र यह सामग्री यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें

अशोक गहलोत का सीएम भजनलाल से बड़ा अनुरोध, जानकर चौंक जाएंगे

अधिकारी कहिन

ई-पाठशाला विभाग की अच्छी पहल है। इससे हजारों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। विद्यार्थी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर गुणात्मक परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
आरएल डामोर, डीईओ माध्यमिक

यह भी पढ़ें

Rajasthan News : संविदा शिक्षक पर नया अपडेट, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मांगी जानकारी

Hindi News / Dungarpur / राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग का प्रयास, बस एक क्लिक में सुलझेगी विद्यार्थियों की गुत्थी

ट्रेंडिंग वीडियो