CG Liquor Shop: विरोध प्रदर्शन
सरपंच नंदकुमार साहू व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के पुराण देशमुख ने जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौपकर ग्राम खाड़ा में नई शराब दुकान खुलवाना चाहते हैं। जनपद
पंचायत से ग्राम पंचायत खाड़ा में एनओसी के लिए पत्र आया, जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि किसी भी परिस्थिति में गांव में नई शराब दुकान खोलने नहीं दी जाएगी।
सरपंच साहू ने
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गांव में विकास कोसो ंदूर है, आए दिन स्टे व झूठी शिकायत करने से ग्रामीण काफी नाराज हैं। सामुदायिक भवन व मंगल भवन निर्माण का काम बीते छ: माह से झूठी शिकायत के कारण बंद है। सीसी रोड भी महीनों से अटका है।
गली-मोहल्ला शराब कोचियों का बना गढ़
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के अंडा-निकुम मंडल के महामंत्री पुराण देशमुख का कहना है शराब दुकान अंडा और अंजोरा गांव से काफी दूर होने से गांव में
शराब कोचिए सक्रिय हैं। जो निकुम, रूदा, खाड़ा व आलबरस के गांव में महंगे दामों पर अवैध शराब बेच रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री रोकने के उद्देश्य से उन्होंने दुर्ग कलेक्टर को नई शराब दुकान खोलने की मांग के बाद ग्रामसभा से प्रस्ताव मांगा है।
पंचायत से एनओसी नहीं
ग्राम पंचायत खाड़ा में नई शराब दुकान खोलने के लिए ग्राम पंचायत एनओसी नहीं देगी। नई शराब दुकान खुलने से गांव का वातावरण दूषित हो जाएगा। नंदकुमार साहू, सरपंच ग्राम पंचायत खाड़ा ग्रामहित में अनुचित
नई शराब दुकान खुलने से गांव के बच्चे व
परिवार के लोगों का भविष्य बिगड़ जाएगा। शराब दुकान खोलना गांव के हित में अनुचित होगा। हुल्ली बाई साहू, पूर्वसरपंच ग्राम पंचायत खाड़ा