scriptAIIMS Paramedical Result 2025 हुआ जारी, सीधे इस लिंक से देखें परिणाम, 8 हजार से ज्यादा उम्मीदवार हुए क्वालीफाई | AIIMS Paramedical Result 2025 released see the result directly from aiimsexams.ac. in 8273 candidates qualified | Patrika News
शिक्षा

AIIMS Paramedical Result 2025 हुआ जारी, सीधे इस लिंक से देखें परिणाम, 8 हजार से ज्यादा उम्मीदवार हुए क्वालीफाई

AIIMS की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के प्रमाण पत्रों की प्रारंभिक जांच 19 जुलाई से 23 जुलाई 2025 के बीच की जाएगी।

भारतJul 19, 2025 / 12:03 pm

Anurag Animesh

AIIMS Paramedical Result 2025

AIIMS Paramedical Result 2025 (Image Source: Patrika)

AIIMS Paramedical Result: All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) ने बीएससी पैरामेडिकल कोर्स के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड कर उम्मीदवार अपनी रैंक और प्राप्त परसेंटेज देख सकते हैं। इस साल लगभग 8,273 उम्मीदवारों ने पहले चरण की सीट अलॉटमेंट प्रोसेस के लिए पात्रता हासिल की है। परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई 2025 को किया गया था। अगर किसी अभ्यर्थी का रोल नंबर पीडीएफ में नहीं दिख रहा है, तो वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से AIIMS की वेबसाइट के “अकैडमिक” सेक्शन में जाकर अपनी व्यक्तिगत रैंक और अंक देख सकते हैं।

संबंधित खबरें

AIIMS Paramedical Result 2025: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद “Important Announcements” सेक्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद “AIIMS Paramedical Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजने के लिए Ctrl+F का उपयोग करें।
पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

AIIMS Paramedical Result: डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और अपलोडिंग की प्रक्रिया

AIIMS की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के प्रमाण पत्रों की प्रारंभिक जांच 19 जुलाई से 23 जुलाई 2025 के बीच की जाएगी। इन प्रमाण पत्रों का उपयोग राउंड 1 की सीट आवंटन प्रक्रिया में विषयों के निर्धारण से पहले किया जाएगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि ये प्रमाण पत्र केवल केंद्र सरकार की नौकरियों या केंद्रीय संस्थानों के लिए मान्य होने चाहिए, नहीं तो आरक्षण के तहत दिए गए दावों पर विचार नहीं किया जाएगा।

AIIMS Paramedical Result 2025: राउंड 1 की कट-ऑफ रैंक (श्रेणीवार)

सामान्य: 6398
सामान्य (पीडब्ल्यूबीडी): 6390
ईडब्ल्यूएस: 6390
ईडब्ल्यूएस (पीडब्ल्यूबीडी): 6040
ओबीसी (एनसीएल): 8610
ओबीसी (एनसीएल) पीडब्ल्यूबीडी: 8541
अनुसूचित जाति (SC): 11195
अनुसूचित जाति (SC) पीडब्ल्यूबीडी: 9211
अनुसूचित जनजाति (ST): 11220

AIIMS Paramedical Result 2025 Direct Link

Hindi News / Education News / AIIMS Paramedical Result 2025 हुआ जारी, सीधे इस लिंक से देखें परिणाम, 8 हजार से ज्यादा उम्मीदवार हुए क्वालीफाई

ट्रेंडिंग वीडियो