scriptBihar BEd Admit Card 2025: इस तरह डाउनलोड करें बिहार बीएड परीक्षा का एडमिट कार्ड, इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला  | Bihar BEd Admit Card 2025 Release Today Download biharcetbed-lnmu.in | Patrika News
शिक्षा

Bihar BEd Admit Card 2025: इस तरह डाउनलोड करें बिहार बीएड परीक्षा का एडमिट कार्ड, इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला 

Bihar BEd Admit Card 2025: बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 21 मई 2025 को जारी किया जाएगा।

पटनाMay 21, 2025 / 12:47 pm

Shambhavi Shivani

Bihar BEd Admit Card 2025

Image Source- Freepik

Bihar BEd Admit Card 2025: बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd CET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड 21 मई 2025 को जारी किया जाएगा। अगर आप भी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस लेख में बताए स्टेप्स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

कब होगी परीक्षा? (Bihar BEd Exam Date)

बिहार बीएड परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ 30 अप्रैल और विलंब शुल्क के साथ पांच मई तक ऑनलाइन आवेदन किया गया था। 8 मई तक अभ्यर्थियों को फॉर्म में करेक्शन का समय दिया गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) का आयोजन 28 मई को किया जाएगा। अभ्यर्थी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं। 

नोट कर लें महत्वपूर्ण तिथियां 

  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 21 मई 2025 
  • परीक्षा की तारीख- 28 मई 2025
  • रिजल्ट जारी होने की तारीख- 10 जून 2025 
यह भी पढ़ें

CISF में निकली हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं होगा सेलेक्शन

ऐसे डाउनलोड करें बिहार बीएड का एडमिट कार्ड (Bihar BEd Admit Card Steps To Download) 

  • सबसे पहले बिहार BEd की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं
  • होमपेज पर लॉगिन ऑप्शन में जाएं और क्लिक करें 
  • अब अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें 
  • लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
यह भी पढ़ें

Sainik School Result 2025: इस वेबसाइट पर देखें सैनिक स्कूल कक्षा 6वीं और 9वीं का रिजल्ट

बिहार बीएड परीक्षा से इन कॉलेजों में ले सकते हैं दाखिला

मालूम हो कि इस परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बिहार के पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयूआरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में बीएड कोर्सेज में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में राज्य स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार छठी बार नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। इस वर्ष सीटों की संख्या बढ़ाए जाने की संभावना है। 

Hindi News / Education News / Bihar BEd Admit Card 2025: इस तरह डाउनलोड करें बिहार बीएड परीक्षा का एडमिट कार्ड, इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला 

ट्रेंडिंग वीडियो