scriptBihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में बेटियों का जलवा, तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने किया टॉप, जानें नाम | Bihar Board 12th Result topper list girls names topped in all three streams | Patrika News
शिक्षा

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में बेटियों का जलवा, तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने किया टॉप, जानें नाम

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड पिछले कई सालों से रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकॉर्ड बना रहा है। इस बार भी बोर्ड ने सबसे जल्दी रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है।

पटनाMar 25, 2025 / 02:03 pm

Anurag Animesh

Bihar Board 12th Result

Bihar Board 12th Result

Bihar board 12th result 2025: बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी जरुरी खबर सामने आ गयी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार के रिजल्ट की बात करें तो 12वीं के टीनॉन स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है। इसे बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट्स interresult2025.com और interbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं. आप ऑफलाइन मोड में भी सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Board 12th Result: जारी हुआ बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस लिंक से चेक करें परिणाम

Bihar board 12th result 2025: ये है टॉपर की लिस्ट


बिहार बोर्ड पिछले कई सालों से रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकॉर्ड बना रहा है। इस बार भी बोर्ड ने सबसे जल्दी रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा की तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने टॉप किया है।
प्रिया जायसवाल (साइंस टॉपर)
अंकिता कुमारी (आर्ट्स टॉपर)
रोशनी कुमारी (कॉमर्स टॉपर)

Bihar Board 12th Result: इतने प्रतिशत छात्रों ने किया पास


इस बार के बिहार बोर्ड रिजल्ट में तीनों स्ट्रीम की बात करें तो साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर प्रिया जायसवाल ने 484 मार्क्स (96.8 फीसदी) बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर अंकिता कुमारी ने 473 मार्क्स (94.6 फीसदी) हासिल किए हैं और बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर रौशनी कुमारी ने 475 मार्क्स (95 फीसदी) हासिल किया है।

Bihar Board 12th Result 2025: इतनी मिलेगी पुरस्कार राशि

इस वर्ष के टॉपर्स को पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी पुरस्कार राशि मिलेगी। बिहार सरकार द्वारा पूर्व में घोषित प्रावधान के अनुसार, इस वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 2 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी। साथ ही, उन्हें लैपटॉप, प्रमाणपत्र और मेडल भी प्रदान किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में बेटियों का जलवा, तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने किया टॉप, जानें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो