कब तक कर सकते हैं आवेदन
BCECEB की ओर से आवेदन प्रक्रिया आज से यानी कि 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2024 है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
इन कोर्सेज के लिए कर सकते हैं अप्लाई
-पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कोर्से (पीई)- बिहार राज्य के राजकीय व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों के इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स -पारा मेडिकल माध्यमिक लेवल कोर्स ग्रुप- बिहार राज्य के राजकीय व निजी अस्पतालों व संस्थानों के पारा मेडिकल ड्रेसर कोर्स
-पारा मेडिकल इंटर स्तरीय कोर्स ग्रुप- बिहार राज्य के राजकीय व निजी अस्पतालों व संस्थानों के पारा मेडिकल कोर्स
आयु सीमा
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पॉलिटेक्निकल इंजीनियरिंग माध्यमिक लेवल कोर्सेज के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयुसीमा नहीं है। वहीं पारा मेडिकल माध्यमिक लेवल ग्रुप के लिए 31 दिसंबर 2025 को आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। पारा मेडिकल इंटर लेवल कोर्सेज ग्रुप के तहत जीएनएम (ग्रेड ए नर्सिंग) कोर्सेज के लिए 31 दिसंबर 2025 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी। एएनएम नर्सिंग कोर्सेज के लिए न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा नर्सिंग काउंसलिंग ऑफ इंडिया के अनुसार, 35 वर्ष तय की है। वहीं अन्य कोर्सेज के लिए 31 दिसंबर 2025 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष व अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
किसी एक कोर्स के लिए -सामान्य/बीसी/ईबीसी: 750 रुपये -एससी/एसटी/डीक्यू: 480 रुपये
किसी भी दो कोर्स के लिए -सामान्य/बीसी/ईबीसी: 850 रुपये – एससी/एसटी/डीक्यू: 530 रुपये
किसी भी तीन कोर्स के लिए -सामान्य/बीसी/ईबीसी: 950 रुपये – एससी/एसटी/डीक्यू: 630 रुपये