scriptइन BTech कोर्सेज और कॉलेज में मिलता है CUET UG Score के आधार पर दाखिला, जानिए कौन सा ब्रांच है डिमांड में | BTech Admission With CUET UG Score Know Branch and Universities name | Patrika News
शिक्षा

इन BTech कोर्सेज और कॉलेज में मिलता है CUET UG Score के आधार पर दाखिला, जानिए कौन सा ब्रांच है डिमांड में

BTech Admission With CUET UG Score: CUET UG की मदद से न सिर्फ परंपरागत कोर्सेद में दाखिला मिलता है बल्कि कई वोकेशनल और टेक्निकल कोर्से में भी एडमिशन मिलता है। ऐसे में आइए आज जानते हैं ऐसे बीटेक कोर्सेज के बारे में जिनमें CUET UG Score के आधार पर दाखिला मिलता है-

भारतApr 02, 2025 / 12:33 pm

Shambhavi Shivani

CUET UG Score
BTech Admission With CUET UG Score: सीयूईटी यूजी एंट्रेंस एग्जाम के जरिए आप देश भर के केंद्रीय व अन्य विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते हैं। CUET UG की मदद से न सिर्फ परंपरागत कोर्सेद में दाखिला मिलता है बल्कि कई वोकेशनल और टेक्निकल कोर्से में भी एडमिशन मिलता है। ऐसे में आइए आज जानते हैं ऐसे बीटेक कोर्सेज के बारे में जिनमें CUET UG Score के आधार पर दाखिला मिलता है-

ये यूनिवर्सिटी बीटेक कोर्सेज में सीयूईटी स्कोर के आधार पर देती है एडमिशन (CUET BTech Colleges) 

जी हां, बीटेक के कई ऐसे कोर्से हैं, जिनमें सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), एपीजेअब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU), मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक, छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च जैसे विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में कई बीटेक ब्रांच में दाखिला सीयूईटी स्कोर के आधार पर मिलता है। 
यह भी पढ़ें

ये है दिल्ली का टॉप MBA कॉलेज, लाखों में है फीस | Delhi Best Colleges 

किन ब्रांच में सीयूईटी स्कोर पर मिलता है दाखिला (CUET BTech Branches)

सीयूईटी यूजी के स्कोर पर मुख्य रूप से इंजीनियरिंग के इन ब्रांच में दाखिला मिलता है- 

सिविल इंजीनियरिंग

कंप्यूटर साइंस

मैकेनिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

आईटी इंजीनियरिंग 

यह भी पढ़ें

अब इस तारीख तक जमा करे सकते हैं जून TEE का असाइनमेंट, IGNOU ने बढ़ाई लास्ट डेट

इन कोर्सेज की है काफी डिमांड (CUET BTech Courses)

सीयूईटी यूजी कैंडिडेट्स के बीच उन ब्रांच या कोर्सेज की काफी डिमांड होती है जो आज की जॉब मार्केट में ट्रेंडिंग है या जिनकी अच्छी मांग है। इसका एक उदाहरण है, डिजिटल मार्केटिंग। इन दिनों बाजार में डिजिटल मार्केंटिंग की काफी डिमांड है। सीयूईटी यूजी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं। वर्तमान समय में एआई, सायबर सिक्योरिटी, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, इंटरप्रिन्योरशिप, डिजिटल मार्केटिंग व अन्य कोर्सेज में भी सीयूईटी यूजी स्कोर से दाखिला लिया जा सकता है। 
यह भी पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका कक्षा 2 से 12वीं तक दाखिले की प्रक्रिया शुरू, अप्रैल में इस तारीख तक करें अप्लाई

कब से शुरू है सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG Exam Date 2025) 

इस बार सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा से डीयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे अन्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा। 300 से अधिक अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा। सीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन देश भर के 285 शहरों में 8 मई से 1 जून 2025 तक होगा। परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। लेकिन इस बार विषयों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई है।

Hindi News / Education News / इन BTech कोर्सेज और कॉलेज में मिलता है CUET UG Score के आधार पर दाखिला, जानिए कौन सा ब्रांच है डिमांड में

ट्रेंडिंग वीडियो