scriptFighter Pilot Siddharth Yadav: शहीद सिद्धार्थ यादव जानिए कैसे बने थे पायलट, कहां से हुई थी पढ़ाई-लिखाई | Fighter Pilot Siddharth Yadav Education Haryana pilot | Patrika News
शिक्षा

Fighter Pilot Siddharth Yadav: शहीद सिद्धार्थ यादव जानिए कैसे बने थे पायलट, कहां से हुई थी पढ़ाई-लिखाई

Fighter Pilot Siddharth Yadav Education: सिद्धार्थ हमेशा से होनहार थे। वो किसी भी जोखिम दूसरों से पहले खुद को रखते थे। आइए, जानते हैं उन्होंने एयर फोर्स में लेफ्टिनेंट बनने का सफर कैसे तय किया और कहां तक पढ़ाई की थी। 

भारतApr 05, 2025 / 06:36 pm

Shambhavi Shivani

Fighter Pilot Siddharth Yadav Education
Fighter Pilot Siddharth Yadav Education: गुजरात के जामनगर में दो अप्रैल को भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए। सिद्धार्थ हरियाणा के रहने वाले थे। इस समय पूरा गांव शोक में डूबा है। सिद्धार्थ हमेशा से होनहार थे। वो किसी भी जोखिम दूसरों से पहले खुद को रखते थे। आइए, जानते हैं उन्होंने एयर फोर्स में लेफ्टिनेंट बनने का सफर कैसे तय किया और कहां तक पढ़ाई की थी। 

रेवाड़ी से हुई 8-10वीं तक की पढ़ाई

सिद्धार्थ हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा भालखी गांव के रहने वाले थे। उनके पिता भी एयरफोर्स में थे। एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद सिद्धार्थ के पिता ने गांव में रहना शुरू कर दिया था। यही कारण था कि सिद्धार्थ की 8वीं से 10वीं तक पढ़ाई रेवाड़ी से हुई। सिद्धार्थ का दाखिला यहां के कैंब्रिज स्कूल में करा गया। 
यह भी पढ़ें

NEET परीक्षा में बार-बार हो रहे हैं असफल, MBBS नहीं करें ये कोर्सेज 

10वीं में आए थे 9.8 CGPA

मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ बचपन से पढ़ने में अच्छे थे। हालांकि, वे स्वभाव के शर्मीले थे। मीडिया को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ के स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि सिद्धार्थ पढ़ाई में शुरू से ही होनहार था। उन्होंने 9.8 CGPA से 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ये विभाग करता है Home Guard की नियुक्ति, देखें सैलरी और सुविधाएं

ज्वॉइनिंग के दो सालों के भीतर मिल गई प्रमोशन

शहीद हुए फाइटर पायलट (Fighter Pilot) सिद्धार्थ ने 2016 में NDA परीक्षा पास की थी। एनडीए परीक्षा पास करने के बाद तीन साल का प्रशिक्षण लेकर उन्होंने फाइटर पायलट वायुसेना ज्वॉइन की थी। अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने दो सालों के अंदर प्रमोशन हासिल कर लिया और वे फ्लाइट लेफ्टिनेंट बन गए थे। सिद्धार्थ घर के बड़े बेटे थे। उनकी एक छोटी बहन है।

कई पीढ़ी से सेना में सेवा दे रहे हैं परिवार के लोग 

मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ के परदादा बंगाल इंजीनियर्स में कार्यरत थे, जो ब्रिटिशर्स के अंडर आता था। सिद्धार्थ के दादा पैरामिलिट्री फोर्स में थे। इसके बाद इनके पिता भी एयरफोर्स में रहे। वहीं पिता के बाद सिद्धार्थ ने भी एयर फोर्स ज्वॉइन कर लिया। 

Hindi News / Education News / Fighter Pilot Siddharth Yadav: शहीद सिद्धार्थ यादव जानिए कैसे बने थे पायलट, कहां से हुई थी पढ़ाई-लिखाई

ट्रेंडिंग वीडियो