scriptFSSAI Recruitment 2025: प्रशासनिक अधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती, जान लें कितनी मिलेगी सैलरी | FSSAI Recruitment 2025 Recruitment for many posts including Administrative Officer fssai.gov.in | Patrika News
शिक्षा

FSSAI Recruitment 2025: प्रशासनिक अधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती, जान लें कितनी मिलेगी सैलरी

FSSAI: आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 तय की गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 33 रिक्तियों को भरा जाएगा।

भारतApr 15, 2025 / 11:39 am

Anurag Animesh

FSSAI Recruitment 2025

FSSAI Recruitment 2025

FSSAI Recruitment 2025: Food Safety and Standards Authority of India(FSSAI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 तय की गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 33 रिक्तियों को भरा जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE Main 2025: NTA पर लगातार उठ रहे सवाल, जेईई मेन सेशन 2 के बाद छात्रों और एक्सपर्ट्स ने फिर जताई आपत्ति

FSSAI Recruitment: डायरेक्टर पद के लिए जान लें योग्यता

इस पद के लिए केंद्र या राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान, सार्वजनिक क्षेत्र के स्वायत्त या वैधानिक निकायों में काम करने वाले अधिकारी आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवार को समान पद पर काम करते हुए होना चाहिए। साथ ही प्रशासन, वित्त, मानव संसाधन या सतर्कता क्षेत्र में कम से कम 15 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 1,23,100 से 2,15,900 तक सैलरी दी जाएगी।

FSSAI Bharti: असिस्टेंट पद के लिए योग्यता

असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केंद्र या राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश, सरकारी विश्वविद्यालय, मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान, पीएसयू या किसी स्वायत्त संस्था में 10 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, यदि कोई उम्मीदवार पहले से प्रशासन, मानव संसाधन या सतर्कता विभाग में असिस्टेंट पद पर कार्यरत है और उसे 3 वर्षों का अनुभव है, तो वह भी आवेदन करने के योग्य है।
यह खबर भी पढ़ें:- PM Internship Scheme 2025 में आवेदन करने का अंतिम दिन, जान लें अप्लाई करने का प्रोसेस

FSSAI Recruitment 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी संबंधित डाक्यूमेंट्स के साथ, तय प्रारूप में नियोक्ता या कैडर नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा वेरीफाई होना चाहिए। यह सभी डाक्यूमेंट्स उचित माध्यम से “सहायक निदेशक, भर्ती प्रकोष्ठ, एफएसएसएआई मुख्यालय, 312, तीसरी मंजिल, एफडीए भवन, कोटला रोड, नई दिल्ली” के पते पर भेजना होगा। जो कि 15 मई 2025 तक पहुंच जाना अनिवार्य है।

Hindi News / Education News / FSSAI Recruitment 2025: प्रशासनिक अधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती, जान लें कितनी मिलेगी सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो