scriptदेश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIM में कैसे होता है एडमिशन, टॉप IIM के लिए कितना नंबर लाना जरुरी, जानें फीस डिटेल और प्लेसमेंट रिकॉर्ड | How to get admission in IIMs fee details and placement record of iim placement of IIM Ahmedabad iim fees structure | Patrika News
शिक्षा

देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIM में कैसे होता है एडमिशन, टॉप IIM के लिए कितना नंबर लाना जरुरी, जानें फीस डिटेल और प्लेसमेंट रिकॉर्ड

IIM में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले Common Admission Test(CAT) क्वालिफाई करना होता है। CAT एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है जो हर साल नवंबर में आयोजित होती है।

भारतJul 13, 2025 / 04:29 pm

Anurag Animesh

IIM

IIM(AI Generated Image-Gemini)

IIM: भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी Indian Institute of Management (IIM) देश के सबसे प्रतिष्ठित और उच्च शिक्षा संस्थानों में शामिल हैं। यहां से मैनेजमेंट की पढ़ाई करना लाखों छात्रों का सपना होता है। IIM से MBA करने का मतलब है न सिर्फ बेहतरीन शिक्षा बल्कि शानदार करियर की गारंटी भी। देशभर में फिलहाल 20 IIM संस्थान हैं जिनमें से IIM अहमदाबाद, बैंगलोर, कोलकाता, इंदौर और लखनऊ टॉप IIM माने जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इन संस्थानों में दाखिला कैसे मिलता है, कितना स्कोर लाना जरूरी होता है, फीस कितनी होती है और प्लेसमेंट का रिकॉर्ड कैसा है। आइए इन सभी पहलुओं को विस्तार से समझते हैं।

संबंधित खबरें

IIM में एडमिशन की प्रक्रिया

IIM में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले Common Admission Test(CAT) क्वालिफाई करना होता है। CAT एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है जो हर साल नवंबर में आयोजित होती है। इस परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं – वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)। CAT स्कोर के आधार पर विभिन्न IIM संस्थान शॉर्टलिस्टिंग करते हैं।
CAT के बाद चयन प्रक्रिया में राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) शामिल होते हैं। इसके अलावा पिछले शैक्षणिक रिकॉर्ड, वर्क एक्सपीरियंस और जेंडर/डाइवर्सिटी फैक्टर को भी कुछ IIM वेटेज देते हैं। हर IIM की चयन प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है।

टॉप IIM के लिए कितना स्कोर चाहिए?

CAT में 100 परसेंटाइल पाना बहुत कठिन होता है लेकिन टॉप IIM जैसे अहमदाबाद, बैंगलोर और कोलकाता में एडमिशन के लिए 99 परसेंटाइल या उससे अधिक का स्कोर जरूरी होता है। हालांकि केवल स्कोर ही काफी नहीं होता, अन्य फैक्टर्स जैसे ग्रेजुएशन में अच्छे अंक, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, कार्य अनुभव और इंटरव्यू प्रदर्शन भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उदाहरण के तौर पर, IIM Ahmedabad में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 99.5+ परसेंटाइल लाना आवश्यक होता है। वहीं OBC, SC, ST और PwD वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ थोड़ी कम होती है।

IIM Fees Structure: फीस कितनी होती है?


IIM संस्थानों की फीस काफी अधिक होती है लेकिन सुविधाएं और शिक्षा की गुणवत्ता और प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी बढ़िया होता है। टॉप IIM की दो वर्षीय MBA प्रोग्राम की कुल फीस लगभग 20 से 25 लाख रुपये के बीच होती है। उदाहरण के तौर पर:
IIM Ahmedabad: लगभग ₹25 लाख
IIM Bangalore: लगभग ₹24.5 लाख
IIM Kolkata: लगभग ₹23 लाख
IIM Lucknow: लगभग ₹21 लाख
IIM Indore: लगभग ₹20 लाख
इन संस्थानों में शिक्षा ऋण (एजुकेशन लोन) की सुविधा मिलती है जिससे छात्रों को आर्थिक सहूलियत मिलती है।

IIM Placement Record: प्लेसमेंट रिकॉर्ड

IIM संस्थानों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार होता है। यहां से पासआउट होने वाले छात्रों को देश और विदेश की नामी कंपनियों से अच्छे पैकेज पर जॉब ऑफर मिलते हैं। टॉप IIM से ग्रेजुएट होने वाले छात्रों को औसतन ₹25 लाख से ₹35 लाख सालाना का पैकेज मिल जाता है, जबकि इंटरनेशनल प्लेसमेंट में यह पैकेज ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक पहुंच सकता है। IIM Ahmedabad में 2024 के प्लेसमेंट में सबसे अधिक ऑफर कंसल्टिंग, फाइनेंस, ई-कॉमर्स और IT सेक्टर से आए। वहीं, बैंगलोर और कोलकाता में भी मैकिंजी, बीसीजी, गूगल, ऐप्पल, अमेज़न जैसी टॉप कंपनियां हर साल भर्तियां करती हैं।

Hindi News / Education News / देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIM में कैसे होता है एडमिशन, टॉप IIM के लिए कितना नंबर लाना जरुरी, जानें फीस डिटेल और प्लेसमेंट रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो