IIM में एडमिशन की प्रक्रिया
IIM में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले Common Admission Test(CAT) क्वालिफाई करना होता है। CAT एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है जो हर साल नवंबर में आयोजित होती है। इस परीक्षा में तीन सेक्शन होते हैं – वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA)। CAT स्कोर के आधार पर विभिन्न IIM संस्थान शॉर्टलिस्टिंग करते हैं।टॉप IIM के लिए कितना स्कोर चाहिए?
CAT में 100 परसेंटाइल पाना बहुत कठिन होता है लेकिन टॉप IIM जैसे अहमदाबाद, बैंगलोर और कोलकाता में एडमिशन के लिए 99 परसेंटाइल या उससे अधिक का स्कोर जरूरी होता है। हालांकि केवल स्कोर ही काफी नहीं होता, अन्य फैक्टर्स जैसे ग्रेजुएशन में अच्छे अंक, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, कार्य अनुभव और इंटरव्यू प्रदर्शन भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उदाहरण के तौर पर, IIM Ahmedabad में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 99.5+ परसेंटाइल लाना आवश्यक होता है। वहीं OBC, SC, ST और PwD वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ थोड़ी कम होती है।IIM Fees Structure: फीस कितनी होती है?
IIM संस्थानों की फीस काफी अधिक होती है लेकिन सुविधाएं और शिक्षा की गुणवत्ता और प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी बढ़िया होता है। टॉप IIM की दो वर्षीय MBA प्रोग्राम की कुल फीस लगभग 20 से 25 लाख रुपये के बीच होती है। उदाहरण के तौर पर:
IIM Bangalore: लगभग ₹24.5 लाख
IIM Kolkata: लगभग ₹23 लाख
IIM Lucknow: लगभग ₹21 लाख
IIM Indore: लगभग ₹20 लाख
इन संस्थानों में शिक्षा ऋण (एजुकेशन लोन) की सुविधा मिलती है जिससे छात्रों को आर्थिक सहूलियत मिलती है।