कब तक वैलिड रहेगा गेट का परिणाम
उम्मीदवार GOAPS पोर्टल या आधिकारिक GATE वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना परिणाम देख सकेंगे। हर साल की तरह, सेक्शनल पेपर – XE, XH और XL के लिए अलग-अलग रैंक और स्कोर होंगे। GATE का रिजल्ट परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल तक वैध रहेंगे। कितने बजे जारी होगा रिजल्ट (GATE Result 2025 Date and Time)
IIT Roorkee द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार GATE 2025 का रिजल्ट 19 मार्च को जारी किया जाएगा। हालांकि, रिजल्ट जारी होने का समय अभी घोषित नहीं किया गया है। पिछले साल रिजल्ट 16 मार्च को शाम 5:30 से 5:45 बजे के बीच जारी किया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद आईआईटी रूड़की द्वारा स्कोरकार्ड भी जारी किए जाएंगे।
ऐसे देखें रिजल्ट
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –यहां होम पेज पर गेट रिजल्ट का लिंक खोजें –यहां क्रेडेंशियल्स डालें –इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा –इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें