JEE Advanced 2025: IIT में पाना है दाखिला तो जेईई एडवांस परीक्षा के लिए जल्दी कर लें आवेदन, कल है अंतिम तारीख
JEE Advanced 2025 Registration Last Date: जेईई एडवांस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की कल यानी कि 2 मई 2025 को अंतिम तारीख है। इस बार आईआईटी कानपुर की ओर से परीक्षा आयोजित की जा रही है।
JEE Advanced 2025 Registration Last Date: जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। जेईई एडवांस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की कल यानी कि 2 मई 2025 को अंतिम तारीख है। इस बार आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से परीक्षा आयोजित की जा रही है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स jeeadv.ac.in पर जाएं।
जहां एक तरफ आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मई 2025 है। वहीं आवेदन फीस जमा करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 5 मई 2025 तक का समय है। जेईई एडवांस 2025 परीक्षा का आयोजन 18 मई को किया जाएगा।
जेईई एडवांस की परीक्षा 18 मई को कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी। एक छात्र लगातार दो वर्षों तक ही जेईई एडवांस की परीक्षा दे सकता है। जेईई मेन में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स ही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। दोनों ही परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वाले कैंडिडिटेस को आईआईटी में दाखिला मिलेगा।
इस बार जेईई परीक्षा में आ रही किसी भी परेशानी के लिए IIT Kanpur की ओर से पोर्टल खोला गया है। इस पोर्टल का लाभ कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर उठा सकते हैं। आईआईटी कानपुर ने कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा 2025 से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो छात्र इस पोर्टल पर जाएं और अपनी समस्या और प्रश्न सबमिट करें। छात्रों के प्रश्नों का उत्तर उसी पेज पर थोड़ी देर में मिल जाएगा।
Hindi News / Education News / JEE Advanced 2025: IIT में पाना है दाखिला तो जेईई एडवांस परीक्षा के लिए जल्दी कर लें आवेदन, कल है अंतिम तारीख