2 मई तक कर सकते हैं आवेदन
जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स का जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है। सफल अभ्यर्थी ही जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 5 मई है।
आवेदन शुल्क
जेईई एडवांस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को शुल्क का भुगतान करना होगा। भारतीय नागरिक महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये है। वहीं अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 3,200 रुपये है। आवेदन शुल्क संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
कैसे दे जेईई एडवांस मॉक टेस्ट (JEE Advanced Mock Test Steps To Access)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
- ड्रॉप-डाउन मेनू से महत्वपूर्ण घोषणा विकल्प पर क्लिक करें
- जेईई एडवांस 2025 पेपर 1 और पेपर 2 मॉक टेस्ट लिंक स्क्रीन पर दिखाई देगा
- जेईई एडवांस 2025 मॉक टेस्ट देने के लिए लिंक पर क्लिक करें
- निःशुल्क मॉक टेस्ट देने के लिए सभी निर्देश पढ़ें और ‘अगला’ पर क्लिक करें
- जेईई एडवांस 2025 मॉक टेस्ट शुरू करने के लिए तैयार पर क्लिक करें
मॉक टेस्ट से परीक्षा क्रैक करने में मिलेगी मदद
मॉक टेस्ट की मदद से कैंडिडेट्स को परीक्षा पैटर्न को समझने, उसकी कठिनाइयों को जानने और प्रैक्टिस करने में मदद मिलेगी। छात्र प्रश्नों के प्रकार, मार्किंग सिस्टम को समझने और परीक्षा के कठिनाई स्तर से परिचित होने के लिए JEE एडवांस्ड 2025 मॉक टेस्ट लिंक का अभ्यास कर सकते हैं।