scriptJEE Main Result 2025: कैसे तैयार होता है जेईई मेन का मेरिट लिस्ट, जानिए पूरी प्रक्रिया | JEE main Result 2025 Know how NTA Prepare Merit List | Patrika News
शिक्षा

JEE Main Result 2025: कैसे तैयार होता है जेईई मेन का मेरिट लिस्ट, जानिए पूरी प्रक्रिया

JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। आइए, जानते हैं जेईई मेन का मेरिट लिस्ट कैसे तैयार किया जाता है- 

भारतApr 15, 2025 / 05:19 pm

Shambhavi Shivani

JEE Main Result 2025
JEE Main Result 2025: हर साल लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं जेईई मेन परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन बहुत कम ही स्टूडेंट्स हैं जिन्हें सफलता मिलती है। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। वहीं अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है। आइए, तब तक जानते हैं कि जेईई मेन का मेरिट लिस्ट कैसे तैयार किया जाता है- 

कैसे तैयार होता है मेरिट (JEE Main Merit List)

जेईई मेन के सेशन 1 और सेशन 2 में शामिल सभी कैंडिडेट्स के कुल NTA स्कोर को मिलाकर परिणाम तैयार किजा जाएगा। इसी आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट (JEE Main Final Merit List) तैयार की जाएगी। हां, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि ऐसे कैंडिडेट्स जो दोनों राउंड की परीक्षा में शामिल हुए थे, फाइनल मेरिट लिस्ट उनके लिए ही तैयार की जाएगी। 
यह भी पढ़ें

12वीं के बाद Lucknow University से कर सकते हैं ये 8 कोर्सेज, देखें लिस्ट

एक जैसा रिजल्ट रहने पर कैसे होगा फैसला (JEE Main Tie Breaking System)

यदि दो या दो से अधिक कैंडिडेट्स का कुल एनटीए स्कोर (NTA Score) एक जैसा आता है तो ऐसी स्थिति में ‘मेथड ऑफ रेसोल्विंग टाई’ यानी कि टाई ब्रेकिंग सिस्टम की मदद से मेरिट तैयार किया जाएगा। ऐसे में 12वीं के रिजल्ट के आधार पर मेरिट तैयार किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें
 

फर्मासिस्ट के 2473 और डेंटिस्ट के 808 पदों पर भर्ती की अंतिम तारीख में हुआ बदलाव, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

जेईई मेन सेशन 2 के नतीजों के लिए पेपर 1 (BE/BTech) और पेपर 2 (BArch/BPlanning) दोनों के लिए कैंडिडेट्स के स्कोर को जोड़ा जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स ने दोनों सत्रों में परीक्षा दी है, उनके लिए सबसे अच्छे NTA स्कोर को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद कैंडिडेट्स की फाइनल रैंकिंग और मेरिट लिस्ट तैयार होगी। 

कब हुई थी परीक्षा (JEE Main Session 2 Exam Date)

इस बार नेशन टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन 2,3,4,7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को किया गया था। पेपर 1 (BE/BTech) की परीक्षा 2,3,4,7 और 8 अप्रैल को आयोजित की गई, जबकि पेपर 2 (BArch/BPlanning) 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था। 

Hindi News / Education News / JEE Main Result 2025: कैसे तैयार होता है जेईई मेन का मेरिट लिस्ट, जानिए पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो