कैसे तैयार होता है मेरिट (JEE Main Merit List)
जेईई मेन के सेशन 1 और सेशन 2 में शामिल सभी कैंडिडेट्स के कुल NTA स्कोर को मिलाकर परिणाम तैयार किजा जाएगा। इसी आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट (JEE Main Final Merit List) तैयार की जाएगी। हां, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि ऐसे कैंडिडेट्स जो दोनों राउंड की परीक्षा में शामिल हुए थे, फाइनल मेरिट लिस्ट उनके लिए ही तैयार की जाएगी। एक जैसा रिजल्ट रहने पर कैसे होगा फैसला (JEE Main Tie Breaking System)
यदि दो या दो से अधिक कैंडिडेट्स का कुल एनटीए स्कोर (NTA Score) एक जैसा आता है तो ऐसी स्थिति में ‘मेथड ऑफ रेसोल्विंग टाई’ यानी कि टाई ब्रेकिंग सिस्टम की मदद से मेरिट तैयार किया जाएगा। ऐसे में 12वीं के रिजल्ट के आधार पर मेरिट तैयार किया जाएगा।
जेईई मेन सेशन 2 के नतीजों के लिए पेपर 1 (BE/BTech) और पेपर 2 (BArch/BPlanning) दोनों के लिए कैंडिडेट्स के स्कोर को जोड़ा जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स ने दोनों सत्रों में परीक्षा दी है, उनके लिए सबसे अच्छे NTA स्कोर को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद कैंडिडेट्स की फाइनल रैंकिंग और मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
कब हुई थी परीक्षा (JEE Main Session 2 Exam Date)
इस बार नेशन टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन 2,3,4,7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को किया गया था। पेपर 1 (BE/BTech) की परीक्षा 2,3,4,7 और 8 अप्रैल को आयोजित की गई, जबकि पेपर 2 (BArch/BPlanning) 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था।