scriptJEE Main Session 2 Answer Key: NTA ने जारी किया जेईई मेन सेशन 2 का आंसर की, ऐसे चेक करें नतीजे | JEE Main Session 2 Answer Key Out Download jeemain.nta.nic.in | Patrika News
शिक्षा

JEE Main Session 2 Answer Key: NTA ने जारी किया जेईई मेन सेशन 2 का आंसर की, ऐसे चेक करें नतीजे

JEE Main Session 2 Answer Key: एनटीए ने आज यानी कि 17 जनवरी 2025 को jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा का अंतिम आंसर की जारी कर दिया है।

भारतApr 17, 2025 / 07:38 pm

Shambhavi Shivani

JEE Main Session 2 Answer Key
JEE Main Session 2 Answer Key: जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। एनटीए ने आज यानी कि 17 जनवरी 2025 को jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा का अंतिम आंसर की जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आंसर की चेक कर सकते हैं। 
एनटीए (NTA) आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिक कैंडिडेट्स होने के कारण इस बार उम्मीद है कि कटऑफ हाई जाएंगे। 

कितना रहेगा कटऑफ 

रिजल्ट जारी होने के बाद कटऑफ जारी किए जाएंगे। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि सामान्य श्रेणी का कटऑफ 93 से 95 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है, जो लगभग 300 में से 85-90 अंकों के बराबर है। एनटीए जेईई मेन सेशन 2 का बीई बीटेक पेपर-I का आयोजन 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल, 2025 को देश भर के 285 शहरों और भारत के बाहर 15 शहरों में स्थित 531 केंद्रों पर हुआ था। पेपर-2 परीक्षा 9 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/webstory/education-news/best-mba-courses-see-the-top-5-branches-19510081" target="_blank" rel="noopener">ये हैं MBA की टॉप 5 ब्रांच, एक बार जरूर देखें | Best MBA Courses

ऐसे देखें रिजल्ट (JEE Main Session 2 Answer Key Steps To Download)

  • सबसे पहले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं 
  • होम पेज पर जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें 
  • इसके बाद लॉगिन डिटेल्स डालें और लॉगिन कर लें 
  • इतना करते ही आपके स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा 
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें

Hindi News / Education News / JEE Main Session 2 Answer Key: NTA ने जारी किया जेईई मेन सेशन 2 का आंसर की, ऐसे चेक करें नतीजे

ट्रेंडिंग वीडियो