18 से 21 अप्रैल तक पूरा कर लें एडमिशन प्रोसेस
ऐसे कैंडिडेट्स जिनका इस प्रोविजनल लिस्ट में नाम हो समय रहते एडमिशन की सारी प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके लिए छात्रों को 18 से 21 अप्रैल तक का समय मिलेगा।
केवीएस में दाखिला के लिए अपने सभी डॉक्यूमेंट्स इक्ट्ठा कर लें।
ऐसे देखें एडमिशन लिस्ट (How to check KVS Admission List 2025)
- सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय के उस स्कूल के वेबसाइट पर जाएं, जहां आप एडमिशन कराना चाहते हैं
- यहां आपको होमपेज पर प्रोविजनल एडमिशन लिस्ट दिखेगा
- यहां बालवाटिका 2 से 12वीं कक्षा के लिंक पर क्लिक करें इसमें अपने बच्चे का नाम देखें
केवीएस के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स (KVS Admission Important Documents)
- CwSN सर्टिफिकेट
- आयु/जन्म प्रमाण पत्र
- आरक्षित श्रेणियों के लिए प्रमाण पत्र
- कक्षा 2 से 8 तक के लिए टीसीनिवास प्रमाण पत्र
केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट (KVs Official Website)
केवीएस दाखिला संबंधित कोई भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। केवीएस आधिकारिक वेबसाइट का पता है, kvsangathan.nic.in
प्रोविजनल आंसर की कहां-कहां चेक करें? (KVs Provisional Answer Key)
केवीएस प्रोविजनल आंसर की चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसी के साथ वे संबंधित विद्यालयों की वेबसाइट/सोशल मीडिया हैंडल जैसे फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अनंतिम सूची देख सकते हैं। साथ ही अभिभावक अपने बच्चों का प्रोविजनल आंसर की देखने के लिए स्कूल जा सकते हैं। वे स्कूल के नोटिस बोर्ड से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आयु सीमा
केंद्रीय विद्यालय संगठव (KVs) के दिशानिर्देशों के अनुसार, यहां देखें उम्र सीमा-
- बालवाटिका-1 के लिए 3 से 4 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए
- बालवाटिका-2 के लिए 4 से 5 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए
- बालवाटिका-3 के लिए 5 से 6 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए
आयु सीमा की गणना 31 मार्च 2025 तक की जाती है। कक्षा 2 और उससे ऊपर के प्रवेश के लिए, न्यूनतम आयु धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।