केंद्रीय विद्यालय ने जारी किया नोटिस
दाखिले के लिए
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से नोटिस जारी किया गया। केवी संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया, “सभी रजिस्टर्ड बच्चों की लिस्ट, एडमिशन के योग्य बच्चों की लिस्ट, प्रवेश के लिए अंतिम रूप से चयनित बच्चों की कैटेगरी वाइज लिस्ट, वेटिंग लिस्ट को संबंधित केंद्रीय विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगाना है। साथ ही स्कूल की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे- फेसबुक, एक्स (ट्विटर) पर शेयर करना भी अनिवार्य है।”
यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां (KVs Admission Important Dates)
–केवी में ऑफलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की डेट- 2 अप्रैल से 11 अप्रलै तक
–पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी होने की तारीख- 17 अप्रैल 2025
–केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश की तारीख- 18 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025
–एडमिशन की लास्ट डेट- 30 जून 2025
–खाली सीटों पर प्रवेश की अंतिम तारीख- 31 जुलाई 2025
केंद्रीय विद्यालय कक्षा 2 से 12 तक दाखिले के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स (Important Documents For Admission in Kendriya Vidyalaya)
आयु/जन्म प्रमाण पत्र
आरक्षित श्रेणियों के लिए प्रमाण पत्र कक्षा 2 से 8 तक के लिए टीसी निवास प्रमाण पत्र CwSN सर्टिफिकेट आधार कार्ड डॉक्यूमेंट्स के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां
क्लिक करें
केंद्रीय विद्यालय में ऑफलाइन दाखिला कैसे कराएं (KVs Admission Offline Process)
किसी भी केंद्रीय विद्यालय के कक्षा में प्रवेश पाने के लिए सीटों का खाली रहना आवश्यक है। ऑफलाइन फॉर्म भी केवल उन्हीं क्लासेज के लिए मिलेंगे, जिनमें सीट खाली होगी। आपको अपने बच्चे का दाखिला जिस भी केवी में कराना है, वहां जाकर फॉर्म लेना होगा। इस फॉर्म को भरकर स्कूल में ही जमा करना होगा।
भारत में कुल 1256 केवी स्कूल हैं
भारत में कुल 1256 केंद्रीय विद्यालय के स्कूल हैं। 1963 में भारत में पहला केंद्रीय विद्यालय खोला गया था। टॉप 10 केंद्रीय विद्यालय की बात करें तो केरल के तिरुवनंतपुरम में मौजूद केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय महाराष्ट्र, केंद्रीय विद्यालय दिल्ली, केंद्रीय विद्यालय कोलकाता, लखनऊ स्थित केंद्रीय विद्यालय बेस्ट केवीएम की लिस्ट में आते हैं।