scriptIGNOU June TEE Exam 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन | Last date for registration for IGNOU June TEE Exam 2025 extended now apply till 28 april | Patrika News
शिक्षा

IGNOU June TEE Exam 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

IGNOU ने स्पष्ट किया है कि 28 अप्रैल के बाद भी आवेदन किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए अभ्यर्थियों को 29 अप्रैल से 4 मई 2025 के बीच 1100 रुपये की लेट फीस देनी होगी।

भारतApr 18, 2025 / 11:41 am

Anurag Animesh

IGNOU June TEE Exam 2025

IGNOU June TEE Exam 2025

IGNOU June TEE Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2025 में होने वाली Term-End Examinations (TEE) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले यह प्रक्रिया 20 अप्रैल तक चलने वाली थी, लेकिन अब इच्छुक अभ्यर्थी 28 अप्रैल 2025 तक बिना किसी विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE Mains Final Result: आंसर-की जारी होने के कुछ देर बाद ही हटाई गई लिंक, आज जारी हो सकता है जेईई मेन रिजल्ट

IGNOU: 29 अप्रैल से लगेगा अतिरिक्त शुल्क

IGNOU ने स्पष्ट किया है कि 28 अप्रैल के बाद भी आवेदन किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए अभ्यर्थियों को 29 अप्रैल से 4 मई 2025 के बीच 1100 रुपये की लेट फीस देनी होगी। यह सुविधा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन दोनों ही कोर्सों के छात्रों के लिए उपलब्ध है। जो छात्र TEE जून 2025 में शामिल होना चाहते हैं, वे exam.ignou.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 14 मार्च 2025 से शुरू हुई थी।

IGNOU June TEE Exam 2025: परीक्षा की तारीखें और शिफ्ट्स

जून सेशन की टर्म-एंड परीक्षाएं 2 जून से 11 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। प्रत्येक थ्योरी और प्रैक्टिकल पेपर के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा, जो 28 अप्रैल तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जमा किया जा सकता है। 29 अप्रैल से 4 मई के बीच भी यह शुल्क वही रहेगा, लेकिन इसमें लेट फीस जुड़ जाएगी।

Hindi News / Education News / IGNOU June TEE Exam 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो