सीबीएसई ने किया 10वीं-12वीं के सिलेबस में बड़ा बदलाव, अब AI एजुकेशन है जरूरी
12वीं के बाद कैसे करें एमबीए (MBA After 12th)
12वीं के बाद सीधा एमबीए का कोर्स करने के लिए आईआईएम इंदौर द्वारा इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (IPM AT) आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में पास सफल होकर आप मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।ये है दिल्ली का टॉप MBA कॉलेज, लाखों में है फीस | Delhi Best Colleges
यहां देखें जरूरी योग्यता और आयु सीमा
इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरूरी है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में पासिंग मार्क्स से उतीर्ण होना जरूरी है। ऐसे छात्र जिन्होंने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है, वे भी दाखिला लेने के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। इस कोर्स के लिए अप्लाई करने से पहले देख लें कि आपका जन्म 01 अगस्त 2022 या इसके बाद हुआ हो। हालांकि, एससी, एसटी को आयु सीमा में छूट दी गई है।बीटेक के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 5 इंजीनियरिंग कॉलेज | Delhi Best Colleges
इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स (Integrated Program In Management Course Kya Hai)
यह एक पांच साल कंबाइड कोर्स है, जोकि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रम को मिलाकर डिजाइन किया है। 12वीं के बाद छात्र इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स के पूरा होने पर छात्रों को अंत में MBA की डिग्री और कैंपस प्लेसमेंट दिया जाता है। अभी बस आईआईएम इंदौर (IIM Indore) और आईआईएम रोहतक (IIM Rohtak) ये कोर्स ऑफर करता है।एमबीए संबंधित कुछ सवाल (MBA Related FAQs)
एमबीए कोर्स के लिए आईआईएम इंदौर का सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?
IIM Indore में एडमिशन के लिए पहले CAT या GMAT जैसी प्रवेश परीक्षा में स्कोर करना होगा। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू जिसे PI कहते हैं, उसमें शामिल होना होगा।