झूठे दावे करने वालों के खिलाफ एक्शन
NTA ने नीट परीक्षा से संबंधित फर्जी बयानों को आगे बढ़ाने वाले 106 टेलीग्राम चैनलों और 16 इंस्टाग्राम अकाउंट्स की पहचान की है। एनटीए ने झूठे दावे फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती करने के ख्याल से ये कदम उठाया है। साथ ही इन प्लेटफॉर्म से भी मदद करने का अनुरोध किया है। इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के लिए एनटीए का निर्देश
एनटीए ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से अनुरोध किया है कि वे उम्मीदवारों के बीच झूठ और अनावश्यक डर का प्रचार करने वाले इन अकाउंट्स को तुरंत डिलीट कर दें। साथ ही दोनों प्लेटफॉर्म से अनुरोध किया है कि वे ऐसी फेक खबरें फैलाने वाले एडमिन की जानकारी साझा करें ताकि NTA को कानूनी कार्रवाई कर सके।
NTA ने प्लेटफॉर्म की घोषणा की
वहीं इससे पहले बीते शनिवार को एनटीए ने
NEET UG से संबंधित संदिग्ध दावों की रिपोर्ट करने के लिए एक
प्लेटफॉर्म की घोषणा की है। NTA ने छात्रों को सलाह दी कि वे बेईमानी करने वाले तत्वों के बहकावे में आकर कोई भी फैसला नहीं ले। साथ ही झूठे दावों पर भरोसा न करें। NTA ने पिछले साल पेपर लीक सहित कई कथित अनियमितताओं को देखने के बाद NTA ने एहतियात के रूप में इस प्लेटफॉर्म की घोषणा की है।
500 से अधिक शहरों में होगी नीट यूजी परीक्षा
नीट यूजी परीक्षा 4 मई को देशभर के 550 से अधिक शहरों में 5,000 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस साल लगभग 23 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा के लिए सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।