REET Answer Key 2025 Date: कब आएगी रीट आंसर-की
REET परीक्षा खत्म होने के बाद, BSER अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर-की जारी करेगा। इस बात की संभावना है कि यह मार्च के पहले सप्ताह में आंसर-की जारी कर दी जाएगी। आंसर-की जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे और यदि कोई गलती मिलती है तो आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
Objections Against REET Answer Key 2025: आपत्ति कर सकेंगे दर्ज
REET परीक्षा 2025 के उम्मीदवार आधिकारिक आंसर-की पर आपत्तियाँ दर्ज कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान उम्मीदवारों को REET आंसर-की को चुनौती देने की अनुमति देगा यदि उन्हें कोई प्रश्न/उत्तर गलत या अप्रासंगिक लगता है। उम्मीदवारों को सही आंसर-की के प्रमाण के साथ प्रत्येक आपत्ति के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही यदि दर्ज की गई आपत्ति सही पाई जाती है तो आपत्ति दर्ज करने की फीस वापस कर दी जायेगी।
How to Download REET Answer Key 2025: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आधिकारीक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा।वेबसाइट के होमपेज पर “REET Answer Key 2025 (Level 1 & 2)” लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद अपने लेवल (Level 1 या Level 2) का चयन करें।
आपके सामने प्रश्नों के सही उत्तर दिखाई देंगे।
भविष्य में उपयोग के लिए आंसर-की को डाउनलोड और सेव करके रख लें।
REET Answer Key 2025: न्यूनतम पासिंग मार्क
REET परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक तय किए गए हैं। अलग-अलग वर्गों की बात करें तो General और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह नंबर 60 प्रतिशत तय किया गया है। वहीं SC/ST के लिए यह पासिंग नंबर 36 प्रतिशत तय किया गया है।