scriptRRB NTPC Exam 2025: जानें कब होगी आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम, कुल 11 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती | RRB NTPC Exam 2025 when RRB NTPC exam will be held vacancy of RRB NTPC of more than 11 thousand posts | Patrika News
शिक्षा

RRB NTPC Exam 2025: जानें कब होगी आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम, कुल 11 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती

RRB NTPC: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB NTPC परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर ही भरोसा करें।

भारतMay 05, 2025 / 12:19 pm

Anurag Animesh

RRB NTPC Exam 2025

RRB NTPC Exam 2025

RRB NTPC Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत 11,558 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1) का आयोजन मई या जून 2025 में होने की संभावना है। हालांकि, परीक्षा की सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी जल्द ही RRB की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट्स पर जारी की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्टेशन मास्टर, सीनियर क्लर्क और गुड्स गार्ड जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पदों के लिए लगभग 1.21 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें से ग्रेजुएशन स्तर के लिए 8,113 और अन्य 3,445 पद शामिल हैं।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- CBSE Result 2025: 6 मई को जारी होगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट? सीबीएसई ने दी जानकारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

RRB NTPC Admit Card: एडमिट कार्ड और परीक्षा शेड्यूल

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले एग्जाम सिटी की जानकारी दी जाएगी, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। CBT 1 परीक्षा तीन शिफ्टों में कई दिनों तक आयोजित की जाएगी। इस चरण में सफल अभ्यर्थियों को CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा, इसके बाद स्किल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Home Guard Bharti: आज से इन 6 जिलों में शुरू हो रहा फिजिकल टेस्ट, जान लें किस प्रकार चरणबद्ध होंगे टेस्ट

RRB NTPC: परीक्षा किन भाषाओं में होगी?

RRB NTPC परीक्षा देशभर में कुल 15 भाषाओं में कराई जाएगी, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है।

RRB NTPC Exam 2025: उम्मीदवारों के लिए सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB NTPC परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर ही भरोसा करें। मुख्य वेबसाइट rrbcdg.gov.in के साथ-साथ रीजनल वेबसाइट्स जैसे RRB मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की साइट्स भी नियमित रूप से देखते रहें।

Hindi News / Education News / RRB NTPC Exam 2025: जानें कब होगी आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम, कुल 11 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो