School Holiday: यूपी, दिल्ली समेत इन राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, देखें कहां कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
School Holiday: दिल्ली, राजस्थान, बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में ठंडी हवा चलने के साथ ही घना कोहरा छाया है। ऐसी स्थिति में कई राज्यों में ठंड की छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया गया है।
School Holiday: उत्तर भारत का अधिकांश राज्य अभी ठंड की चेपट में है। दिल्ली, राजस्थान, बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में ठंडी हवा चलने के साथ ही घना कोहरा छाया है। ऐसी स्थिति में कई राज्यों में ठंड की छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया गया है। कई राज्यों के स्कूल 6 जनवरी 2025 से खुलने वाले थे। लेकिन ठंड के प्रकोप को देखते हुए छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं।
हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के स्कूल बंद चल रहे हैं। वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड के कारण 8वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, नोएडा में अभी ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। आइए, जानते हैं कौन-कौन से राज्यों में स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई है।
बिहार में स्कूलों की छुट्टी (Bihar School Holiday)
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने नोटिस जारी करते हुए जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों (प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में 8वीं तक की कक्षाएं 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के समय में बदलाव किया गया है।
9वीं-12वीं तक की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलेंगी। पटना ही नहीं, बिहार के कई अन्य जिलों के स्कूल भी 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। इनमें मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीवान, मुंगेर, शेखपुरा, सारण, बेतिया समेत कई जिले शामिल हैं।
यूपी के ज्यादातर हिस्सों में भयंकर ठंड पड़ रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, नोएडा, आगरा, मथुरा, वाराणसी समेत ज्यादातर शहरों में फिलहाल स्कूल बंद (Winter Vacation In UP) रखने के आदेश दिए गए हैं। IMD द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, यूपी में आने वाले दिनों में शीतलहर का कहर दिखेगा।
राजस्थान में बच्चों की मौज (Rajasthan School Holiday)
राजस्थान के भरतपुर जिले में 9 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने जिले में क्लास 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 9 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाने का आदेश दिया है। हालांकि, स्कूल सिर्फ बच्चों के लिए बंद किए गए हैं। शिक्षकों की छुट्टी नहीं हुई है। वहीं अजमेर (Ajmer School Closed) में जिला कलक्टर ने 7 जनवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उर्स मेले के कारण यह अवकाश रहने वाला है।
Hindi News / Education News / School Holiday: यूपी, दिल्ली समेत इन राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, देखें कहां कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल