यह खबर भी पढ़ें:- UP TGT Exam Date: आयोग ने टीजीटी परीक्षा की स्थगित, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड Union Bank Vacancy: इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के पदों पर बहाली की जानी है। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) के 250 पद और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के 250 पद शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
Union Bank Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट): आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ CA, CMA, CS या फाइनेंस में MBA/PGDM/PGDBM जैसी प्रोफेशनल डिग्री भी आवश्यक है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी जरुरी है। असिस्टेंट मैनेजर (आईटी): उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस/आईटी से BE/B.Tech/MCA/MSc/M.Tech (5 वर्षीय) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
Union Bank Recruitment: चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन (यदि आवश्यक हो), आवेदन की जांच या इंटरव्यू शामिल हो सकते हैं। बैंक इन विकल्पों में से किसी एक या सभी का प्रयोग चयन के लिए कर सकता है। इस भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न की बात करें तो ऑनलाइन परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, अंग्रेजी भाषा, प्रोफेशनल नॉलेज (विषय से संबंधित) विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।