scriptसफलता के भ्रामक दावे करने वाले इन तीन UPSC कोचिंग संस्थानों पर लगा 15 लाख का जुर्माना, तीनों हैं बड़े संस्थान | UPSC coaching institutes vajirao study iq reddy institute have been fined Rs 15 lakh for misleading claim for success | Patrika News
शिक्षा

सफलता के भ्रामक दावे करने वाले इन तीन UPSC कोचिंग संस्थानों पर लगा 15 लाख का जुर्माना, तीनों हैं बड़े संस्थान

UPSC Coaching: CCPA के जांच में यह पाया गया कि सफल छात्रों में से ज्यादातर छात्रों ने इन…

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 05:37 pm

Anurag Animesh

UPSC Coaching

UPSC Coaching

UPSC Coaching: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले तीन कोचिंग संस्थानों को सरकार की तरफ से जोरदार झटका लगा है। Central Consumer Protection Authority (CCPA) सिविल सेवा परीक्षा में सफलता को लेकर भ्रामक दावे करने को लेकर तीन कोचिंग संस्थानों पर 15 लाख का जुर्माना लगाया है। इन तीन कोचिंग संस्थानों का नाम Vajirao & Reddy Institute, StudyIQ IAS और Edge IAS है। CCPA लगातार इस संबंध में कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी कर रहा है। साथ ही अभी तक 22 संस्थानों से ₹71.6 लाख रुपया वसूल चुका है।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

UPSC: दो संस्थानों पर लगा 7-7 लाख का जुर्माना


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर Vajirao & Reddy Institute, StudyIQ IAS पर 7-7 लाख का जुर्माना लगा है। वहीं Edge IAS पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, CCPA के जांच में यह पाया गया कि सफल छात्रों में से ज्यादातर छात्रों ने इन संस्थानों के सिर्फ interview Guidance Programs में दाखिला लिया था। लेकिन इन संस्थानों ने इस बात को छुपाया कि सिर्फ interview के लिए सभी छात्र आये थे, पूरे कोर्स के लिए नहीं।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC EXAM: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने पर आयोग का बयान आया सामने, अब परीक्षा कैंसिल…

UPSC Coaching: StudyIQ IAS ने सच छुपाया


StudyIQ IAS कोचिंग संस्थान की बात करें तो इस संस्थान ने 60 से अधिक कोर्स का विज्ञापन किया था लेकिन इस संस्थान ने भी इस बात को छुपाया कि उनके यहां से सफल उम्मीदवारों में से ज़्यादातर उम्मीदवार केवल इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम के हिस्सा थे। यह संस्थान अपने “Success Pakka Offer” और “Selection Pakka Offer” जैसे कोर्स के प्रचार को भी प्रमाणित नहीं कर पाया।

Hindi News / Education News / सफलता के भ्रामक दावे करने वाले इन तीन UPSC कोचिंग संस्थानों पर लगा 15 लाख का जुर्माना, तीनों हैं बड़े संस्थान

ट्रेंडिंग वीडियो