Archita Pukham Video: पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपने एक वीडियो की वजह से छाई हुई हैं। अर्चिता फुकन इंस्टाग्राम पर बेबीडॉल आर्ची के नाम से जानी जाती हैं जो अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं से अपने फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने साड़ी में अपना एक हॉट वीडियो शेयर किया था जो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। इसी पर अब खुद अची ने लोगों को जवाब भी दिया है।
अर्चिता फुकन के वीडियो ने मचाया बवाल (Archita Pukham Video)
आर्ची फाकुन असम राज्य से हैं। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। ‘बेबीडॉल आर्ची’ नाम से वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके 670K फॉलोअर्स हैं। उन्हें बोल्ड लुक्स, ग्लैमरस वीडियो और फैशन से जुड़े स्टाइलिश कॉन्टेंट के लिए इंटरनेट पर पहचाना जाता है। कुछ दिनों पहले भी अर्चिता फुकन ने अपने इंस्टाग्राम पर अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जो मिशिगन यूएसए से पोस्ट की गई थी। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए इंफ्लुएंसर ने लिखा कि उन्हें उनके आत्मविश्वास से प्रेरणा मिली।
बेबीडॉल आर्ची ने की एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ फोटो शेयर
बेबीडॉल आर्ची ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट की मूल्यवान जानकारी को वह अपने जीवन का हिस्सा बनाने का प्रयास करेंगी। इसी के बाद से नेटीजंस बेबीडॉल आर्ची को निशाने पर ले रहे हैं। कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि वह भी जल्द एडल्ट स्टार बनने वाली हैं।
इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन हुई ट्रोल तो दिया जवाब
इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन ने सोशल मीडिया पर पर पोस्ट करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “हाल ही में मैंने देखा है कि मेरा नाम सुर्खियों में है और बहुत सारी अफवाहें फैल रही हैं, जिसकी वजह केवल एक मुलाकात है। अजीब बात है कि लोग कितनी जल्दी आपको जज करने लग जाते हैं। मैं साफ बता दूं मैंने कुछ भी पुष्टि नहीं की है और मैं इसे नकारने के लिए भी यहां नहीं हूं। जिसे जो सोचना है सोचे सभी स्वतंत्र हैं, लेकिन सबसे ज्यादा अफवाह आमतौर पर सच्चाई से सबसे दूर रहने वालों से आती हैं।”