scriptWeather Update: तेज हवा संग उड़ी धूल, शाम को तेज बौछारों ने भिगोया | Weather Strong wind blew away dust, heavy showers soaked the people in the evening | Patrika News
अजमेर

Weather Update: तेज हवा संग उड़ी धूल, शाम को तेज बौछारों ने भिगोया

पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी दिनों में कई स्थानों पर बरसात और अंधड़ आ सकता है। मैदानी इलाकों में इससे बरसात हो सकती है।

अजमेरApr 27, 2025 / 08:05 am

raktim tiwari

rain shavers in ajmer

rain shavers in ajmer

अजमेर. शनिवार सुबह से मंडराते बादलाें ने शाम को चुप्पी तोड़ी। पहले तेज हवा संग धूल उड़ी। बाद में शहर और आसपास के इलाकों में बरसात हुई। तेज हवा से घरों में गमले, कई जगह तिरपाल, हल्के सामान उड़ गए। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
सुबह से बादलों की टुकडि़यां आसमान में मंडराई। दिनभर तेज धूप और गर्माहट रही। शाम करीब 7.30 बजे अचानक मौसम बदला। तेज हवा संग धूल उड़ी। इसके बाद सिविल लाइंस, पुलिस लाइन, वैशाली नगर, पुष्कर रोड, लोहागल रोड, पंचशील, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, रामगंज, स्टेशन रोड, कचहरी रोड, सुभाष नगर, गुलाबबाड़ी, मेयो लिंक रोड, नसीराबाद और अन्य इलाकों में तेज बौछारों ने भिगोया। बरसात का दौर आधा घंटे तक चला। माकड़वाली, होकरा, तबीजी, कायड़, सराधना और आसपास के इलाकों में भी बौछारें गिरीं।
1 डिग्री गिरा तापमान

सुबह से बादल छाने, हवा चलने से मौसम पर असर दिखा। शुक्रवार के मुकाबले तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गई। अधिकतम तापमान 39.8 और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले साल अप्रेल के पहले पखवाड़े में बारिश हुई थी। पूरे माह तापमान का ग्राफ 34.8 से 38.0 डिग्री सेल्सियस रहा था।
यों बदला मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी दिनों में कई स्थानों पर बरसात और अंधड़ आ सकता है। मैदानी इलाकों में इससे बरसात हो सकती है। अजमेर सहित अन्य जिलों में भी इसका असर दिख सकता है।

Hindi News / Ajmer / Weather Update: तेज हवा संग उड़ी धूल, शाम को तेज बौछारों ने भिगोया

ट्रेंडिंग वीडियो