scriptइटावा: सुपर स्पेशियलिस्ट चिकित्सालय की ओपीडी शुरू, मिलेंगे गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर | Etawah: Super specialist hospital, serious diseases specialist doctors available in OPD | Patrika News
इटावा

इटावा: सुपर स्पेशियलिस्ट चिकित्सालय की ओपीडी शुरू, मिलेंगे गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर

Super specialist hospital, serious diseases specialist doctors available इटावा में रहने वाले लोगों को बड़ी सौगात मिली है। जब सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय की ओपीडी का शुभारंभ किया गया। जिसमें गंभीर बीमारियों के मरीजों को चिकित्सीय सलाह और उपचार मिलेगा।

इटावाJan 02, 2025 / 10:48 pm

Narendra Awasthi

सैफई इटावा में सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय ओपीडी शुरू
Super specialist hospital, serious diseases specialist doctors available उत्तर प्रदेश के इटावा में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय की स्थापना की गई है। जिसमें गंभीर बीमारियों का भी उपचार किया जाएगा। इसके लिए ओपीडी की शुरुआत भी की गई है। यूपीयूएमएस से संचालित सुपर स्पेशियलिटी में आधुनिक चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। ओपीडी की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीके जैन ने किया। उन्होंने बताया कि ओपीडी में कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, कैंसर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी सहित अन्य गंभीर बीमारियों की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर पूर्व वाइस चांसलर सहित अन्य कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

14 जनवरी तक अवकाश: परिषदीय, राजकीय, सहायता, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों पर लागू आदेश

उत्तर प्रदेश के इटावा के सैफई में सुपर स्पेशियलिटी के बन जाने से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। इस संबंध में प्रोफेसर पीके जैन ने बताया कि की 500 बेड सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय के बन जाने से आसपास के जिलों के लोगों को भी चिकित्सा सुविधा मिलने में आसानी होगी। अब उन्हें दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। यहां पर गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाएगा। आज पहले चरण में ओपीडी ब्लॉक की शुरुआत की गई है। बहुत जल्द ही वार्ड में भर्ती और ऑपरेशन की सुविधा भी मिलने लगेगी।
सैफई सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय का ब्लाक तैयार

ओपीडी में इन बीमारियों की मिलेगी सुविधा

सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में अत्यधिक ओपीडी इमरजेंसी और आईपीडी की स्थापना की गई है। जिसमें कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, स्लीप मेडिसिन, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, कार्डियो वैस्कुलर और थोरेसिक सर्जरी, यूरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, पेन क्लिनिक, गैस्ट्रोलॉजी, रेडिएशन आर्कोलॉजी सर्जिकल कैंसर ओपीडी, गैस्ट्रोएनोलोजी आदि ओपीडी शुरू की गई है।

203 मरीज का किया गया उपचार

आज पहले दिन सुपर स्पेशलिटी ओपीडी में 203 मरीज का उपचार किया गया।इस मौके पर पूर्व वॉइस चांसलर प्रोफेसर प्रभात कुमार सिंह, प्रतिकूलपति प्रोफेसर रमाकांत यादव, प्रोफेसर चंद्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एसपी सिंह, ओपीडी प्रभारी प्रोफेसर गणेश कुमार वर्मा सहित अन्य डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी और फैकल्टी मेंबर्स आदि मौजूद थे।

Hindi News / Etawah / इटावा: सुपर स्पेशियलिस्ट चिकित्सालय की ओपीडी शुरू, मिलेंगे गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो