‘हम सिद्धांतों पर राजनीति करने वाले लोग’
बिहार चुनाव से पहले जातिवाद के मुद्दे बढ़ने पर सपा सांसद ने कहा, “मैं जातिवाद नहीं पहचाना, जहां तक राजनीति का सवाल है, यह सिद्धांतों, उसूलों और विचारों पर होनी चाहिए। आज दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि राजनीति के जो मुद्दे होने चाहिए, वे राजनीति से गायब हैं। कुछ लोगों ने जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने की कोशिश की है, समाजवाद पार्टी जन्मजात इस विचार की विरोधी है, हम सिद्धांतों पर राजनीति करने वाले लोग हैं।”
बिहार में चुनाव लड़ने पर बोले सांसद
बिहार में समाजवादी पार्टी के चुनाव लड़ने के सवाल पर रामजीलाल सुमन ने कहा, “बिहार में समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी या नहीं लड़ेगी, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा। लेकिन हम यह जरूर चाहेंगे कि पूरे हिंदुस्तान में भाजपा कैसे हारे, उसमें समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका हो।” सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी के हालिया बयान पर रामगोपाल वर्मा ने कहा, “आजम खान के बेटे ने यह कहा है कि सपा के लोगों ने हमारी बहुत मदद की है, जिसे बताया नहीं जा सकता।”