scriptबैंक से लोन लेकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करना पड़ा महंगा, एक मैसेज और युवक ने फांसी पर लटक दी जान | Took loan from bank, invested in online trading, young man hanged to death | Patrika News
इटावा

बैंक से लोन लेकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करना पड़ा महंगा, एक मैसेज और युवक ने फांसी पर लटक दी जान

Took loan from bank, invested in online trading, young man hanged to death इटावा के ओयो होटल में 29 वर्षीय युवक में फांसी पर लटक अपनी जान दे दी। इसके पहले उसने घर वालों के लिए मैसेज दिया कि बैंक से लोन लेकर उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग किया। जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

इटावाMar 26, 2025 / 10:52 am

Narendra Awasthi

ओयो होटल जहां मृतक ने आत्महत्या की, फाइल फोटो
Took loan from bank, invested in online trading, young man hanged to death इटावा में बैंक से कर्ज लेकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करना एक युवक के लिए जानलेवा बन गया। उसने सुसाइड मैसेज लिखकर फांसी पर लटक आपकी जान दे दी। घर वालों को मोबाइल पर मैसेज आने के बाद घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने बताया कि आगरा जाने के लिए बात कर निकाला था। मैसेज देख परिवारी जनों के पैरों तले जमीन की खिसक गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी। एसएसपी इटावा ने बताया कि होटल तक कैसे पहुंचा आदि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। ‌मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

जिलाधिकारी की घोषणा: 28 मार्च को सार्वजनिक अवकाश, चेटीचंड 30 मार्च को

उत्तर प्रदेश की के इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ओयो होटल के कमरे में श्याम सुंदर (29) निवासी इकदिल इटावा का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। ‌मृतक के भाई ने बताया कि घर से आगरा जाने के लिए कह कर निकाला था। मोबाइल पर सुसाइड के संबंध में मैसेज आया। ‌

जेब से निकला सुसाइड नोट

जेब में भी सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा कि वह काफी लंबे समय से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रहा था। जिसमें लाखों रुपए कमाए। लेकिन शेयर बाजार में गिरावट के कारण काफी नुकसान हुआ। ‌बैंक से बिजनेस के नाम पर लिया गया 15 लाख रुपए हर गया। बैंक पैसा जमा करने का दबाव बना रहा था। जिससे तंग आकर वह जान दे रहा है।

क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामला ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ है। मृतक काफी कर्ज ले लिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच हो रही है कि इकदिल से फ्रेंड्स कॉलोनी ओयो होटल तक कैसे और क्यों आया था? जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Etawah / बैंक से लोन लेकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करना पड़ा महंगा, एक मैसेज और युवक ने फांसी पर लटक दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो