उत्तर प्रदेश की के इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ओयो होटल के कमरे में श्याम सुंदर (29) निवासी इकदिल इटावा का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक के भाई ने बताया कि घर से आगरा जाने के लिए कह कर निकाला था। मोबाइल पर सुसाइड के संबंध में मैसेज आया।
जेब से निकला सुसाइड नोट
जेब में भी सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा कि वह काफी लंबे समय से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रहा था। जिसमें लाखों रुपए कमाए। लेकिन शेयर बाजार में गिरावट के कारण काफी नुकसान हुआ। बैंक से बिजनेस के नाम पर लिया गया 15 लाख रुपए हर गया। बैंक पैसा जमा करने का दबाव बना रहा था। जिससे तंग आकर वह जान दे रहा है।
क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामला ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ है। मृतक काफी कर्ज ले लिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच हो रही है कि इकदिल से फ्रेंड्स कॉलोनी ओयो होटल तक कैसे और क्यों आया था? जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।