scriptसाइबर जागरुकता : ऑनलाइन ठगी अपराध का बन गया सबसे आसान रास्ता | Patrika News
Exclusive

साइबर जागरुकता : ऑनलाइन ठगी अपराध का बन गया सबसे आसान रास्ता

थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने विद्यार्थियों से कहा कि आज कल लगभग सभी मोबाइल का उपयोग करते हैं। मोबाइल का उपयोग भी सावधानी से करें। आपकी एक लापरवाही आपको खतरे में डाल सकती है। मोबाइल का उपयोग सही कार्यों में करें। साइबर ठगी से बचने के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कभी भी अननोन वीडियो कॉल न उठाएं। भूलकर भी ओटीपी शेयर न करें, किसी इनाम के लालच में न फंसें, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्स एप सहित अन्य सोशल साइट को ओपन न रखें। अपना एकाउंट प्राइवेट ही बनाकर रखें।

बालोदDec 21, 2024 / 11:46 pm

Chandra Kishor Deshmukh

1 month ago

Hindi News / Videos / Prime / Exclusive / साइबर जागरुकता : ऑनलाइन ठगी अपराध का बन गया सबसे आसान रास्ता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.