scriptकल सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद, 30 मार्च से नव वर्ष प्रारंभ | Tomorrow Government offices, schools, colleges closed, Navratri from 30 March | Patrika News
फर्रुखाबाद

कल सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद, 30 मार्च से नव वर्ष प्रारंभ

Tomorrow Government offices, schools, colleges closed, Navratri from 30 March विक्रम संवत 2082 नए वर्ष का शुभारंभ 30 मार्च से शुरू हो रहा है। इस दिन सिंधी समाज के लिए बड़ा दिन होता है। चेटीचंड झूलेलाल जयंती मनाई जाती है। 28 मार्च को अलविदा की नमाज है।

फर्रुखाबादMar 27, 2025 / 07:05 pm

Narendra Awasthi

कल सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल बंद
Tomorrow Government offices, schools, colleges closed, Navratri from 30 March जिलाधिकारी ने निर्बंधित अवकाश के रूप में रमजान के महीने में आखिरी जुमे की नमाज पर छुट्टी की घोषणा की है आगामी 28 मार्च को रमजान के महीने की आखिरी जुमे की नमाज है। इसके साथ ही सिंधी समाज का प्रमुख त्योहार झूलेलाल जयंती के अवसर पर भी स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। लेकिन रविवार पढ़ने के कारण छुट्टी का लाभ लोगों को नहीं मिलेगा। ईद की छुट्टी चंद्र दर्शन के बाद घोषित होगी वैसे अवकाश कैलेंडर के अनुसार 31 मार्च या 1 अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- दुर्गंध के लिए बनाए जा रहे हैं गौशाला, बीजेपी को दुर्गंध पसंद

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रमजान महीने की आखिरी जुमे की नमाज 28 मार्च को पढ़ी जाएगी। इस दिन जिलाधिकारी की तरफ से स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। सभी स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय शुक्रवार को बंद रहेंगे। जबकि ईद उल फितर के लिए प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। चंद्र दर्शन के बाद इसका निश्चय होगा। अवकाश तालिका में 31 मार्च को ईद उल फितर के लिए सार्वजनिक अवकाश है।

विक्रम संवत 2082 का होगा शुभारंभ

नवरात्र 2025 का प्रारंभ रविवार 30 मार्च से हो रहा है। जिसको देखते हुए देवी मंदिरों में विशेष तैयारियां चल रही है। इसके साथ ही नव वर्ष विक्रम संवत 2082 का प्रारंभ भी हो जाएगा। सिंधी समाज के लिए चैत्र माह नए वर्ष की शुरुआत प्रथम तिथि को खास दिन है। जब चेटीचंड का त्यौहार मनाया जाता है। झूलेलाल जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है। जिलाधिकारी ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। लेकिन रविवार होने के कारण 1 दिन की छुट्टी मारी गई।

Hindi News / Farrukhabad / कल सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद, 30 मार्च से नव वर्ष प्रारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो