उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में रमजान महीने की आखिरी जुमे की नमाज 28 मार्च को पढ़ी जाएगी। इस दिन जिलाधिकारी की तरफ से स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। सभी स्कूल कॉलेज सरकारी कार्यालय शुक्रवार को बंद रहेंगे। जबकि ईद उल फितर के लिए प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। चंद्र दर्शन के बाद इसका निश्चय होगा। अवकाश तालिका में 31 मार्च को ईद उल फितर के लिए सार्वजनिक अवकाश है।
विक्रम संवत 2082 का होगा शुभारंभ
नवरात्र 2025 का प्रारंभ रविवार 30 मार्च से हो रहा है। जिसको देखते हुए देवी मंदिरों में विशेष तैयारियां चल रही है। इसके साथ ही नव वर्ष विक्रम संवत 2082 का प्रारंभ भी हो जाएगा। सिंधी समाज के लिए चैत्र माह नए वर्ष की शुरुआत प्रथम तिथि को खास दिन है। जब चेटीचंड का त्यौहार मनाया जाता है। झूलेलाल जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है। जिलाधिकारी ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। लेकिन रविवार होने के कारण 1 दिन की छुट्टी मारी गई।