खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी
Winter holidays announced फर्रुखाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। जो 15 दोनों का रहेगा। यह शीतकालीन अवकाश मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर भी लागू होगा। जानें इस हफ्ते की छुट्टियों के विषय में-
Winter holidays announced उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित फर्रुखाबाद के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। अवकाश तालिका के अनुसार 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित रहेगा। जो साल के अंतिम दिन से शुरू होगा। इसके अतिरिक्त बड़ा दिन 25 दिसंबर को भी सार्वजनिक अवकाश है। इस दिन जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। बैंकों में भी 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में इस हफ्ते 21 और 22 दिसंबर को बंदी रहेगी।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त जिले के सभी विद्यालयों पर लागू होगा। 25 दिसंबर को बड़ा दिन के अवसर पर भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन की तरफ से जारी अवकाश तालिका में 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त महीने के अंतिम शनिवार 28 और रविवार 29 दिसंबर को छुट्टी रहेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में 25 दिसंबर के अतिरिक्त 21 और 22 दिसंबर को छुट्टी रहेगी। इसी प्रकार 28 और 29 दिसंबर को भी बंद रहेगा। एलआईसी की शाखाओं में सप्ताह में 5 दिन का कार्य दिवस होता है
Hindi News / Farrukhabad / खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी