Eco Friendly Accessories: किसी खास मौके पर अक्सर हम अपने एथनिक वियर को स्टाइल करने का मन बनाते हैं। एथनिक वियर का लुक तब और भी खास हो सकता है, जब आप इसमें एक्सेसरीज को सही तरीके से जोड़ते हैं। अगर आपको नेचर से लगाव हैं तो अपने फैशन में इको-फ्रेंडली एसेसरीज को ऐड कर सकती हैं। यह आपके ट्रेडिशनल आउटफिट्स को एक नया और मॉडर्न ट्विस्ट दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप एथनिक वियर के साथ इको-फ्रेंडली एक्सेसरीज को कैसे स्टाइल कर सकती हैं।
जूट और हैंप बैग्स इन दिनों बेहद ट्रेंड में हैं और इनके कई फायदे भी होते हैं। ये बैग्स बायोडिग्रेडेबल और सस्टेनेबल मटेरियल्स से बनते हैं। ये पर्यावरण के लिए अच्छे होते हैं साथ ही बहुत स्टाइलिश भी होते हैं। आप इन्हें अपनी साड़ी, अनारकली या कुर्ते के साथ स्टाइल कर सकती हैं। छोटा जूट क्लच या बड़े ब्लॉक प्रिंट वाले टोट बैग्स आपके लुक को क्लासी बना सकते हैं। साथ ही हैंड प्रिंट या एंब्रॉयडरी वाले बैग्स के जरिए आप एक और डिफरेंट लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। यह एक बेहतरीन तरीका है एथनिक वियर को मॉडर्न और यूनिक लुक देने का और साथ ही पर्यावरण की देखभाल भी करने का।
वुडन और टेराकोटा ज्वैलरी (Wooden and Terracotta Jewelery)
वुडन और टेराकोटा ज्वैलरी भी एक बेहतरीन इको-फ्रेंडली एक्सेसरी है। ये हल्की, प्राकृतिक और बेहद आकर्षक होती हैं। वुडन ज्वैलरी जैसे कि ब्रेसलेट और इयररिंग्स आपके लुक में एक नैचुरल टच जोड़ती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक थोड़ा अलग और ट्रेंडी हो तो आप टेराकोटा के ब्राइट कलर्स वाले नेकलेस को अपनी प्लेन साड़ी या कुर्ती के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप बोहो लुक पसंद करती हैं तो वुडन के ब्रेसलेट्स और इयररिंग्स आपके लुक को एक बेहतरीन ट्विस्ट दे सकते हैं।
खादी और ऑर्गेनिक कॉटन के दुपट्टे (Khadi and Organic Cotton Dupatta)
खादी और ऑर्गेनिक कॉटन जैसे सस्टेनेबल मटेरियल्स का इस्तेमाल आपके लुक को और भी खास बना सकता है। ये मटेरियल्स लोकल आर्टिजन्स को सपोर्ट करते हैं और पर्यावरण के लिए भी बेहतरीन होते हैं। खादी का ब्राइट दुपट्टा या ऑर्गेनिक कॉटन का स्कार्फ आपके प्लेन कुर्ते या फ्यूजन आउटफिट्स के साथ एक बेहतरीन कंबिनेशन हो सकता है। हैंड-ब्लॉक प्रिंट वाले दुपट्टे से आप एक डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं, जो आपके लुक को स्टाइलिश और सबसे अलग बना सकता हैं।
रीसाइक्ल्ड मेटल ज्वैलरी (Recycled Metal Jewelry)
रीसाइक्ल्ड मेटल ज्वैलरी एक और इको-फ्रेंडली एक्सेसरी है। जो पर्यावरण के लिए फायदेमंद होती है। इस तरह की ज्वैलरी को अपसाइक्ल्ड मटेरियल्स से बनाई जाती है, जो वेस्ट को कम करने में मदद करती है। आप इसे अपनी साड़ी या लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऑक्सीडाइज सिल्वर ज्वैलरी खासकर इंडो-वेस्टर्न या ट्रेडिशनल लुक के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होते है। इसके अलावा ब्रास और कॉपर के लेयर्ड नेकलेस आपके एथनिक वियर को एक मॉडर्न और स्टाइलिश ट्विस्ट दे सकते हैं।
फैब्रिक ज्वैलरी (Fabric Jewelery)
फैब्रिक ज्वैलरी एक और शानदार और इको-फ्रेंडली विकल्प है। यह स्क्रैप फैब्रिक से बनाई जाती है, जिससे वेस्ट कम होता है। फैब्रिक ज्वैलरी के साथ आप अपनी एथनिक वियर लुक में एक नया ट्विस्ट दे सकती हैं। चूंकि ये काफी यूनिक होती हैं तो आप इसे चिकनकारी कुर्ते के साथ कलरफुल फैब्रिक इयररिंग्स पहन सकती हैं या फिर हैंडलूम साड़ियों के साथ फैब्रिक नेकलेस सेट का चुनाव कर सकती हैं।
नैचुरल हेयर एक्सेसरीज (Natural Hair Accessories)
नैचुरल हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी आपके लुक को इको-फ्रेंडली बनाने का एक बेहतरीन तरीका है। बांस या नारियल के खोल से बनी हेयर एक्सेसरीज से आपके बालों को एक नयापन लुक दे सकता हैं। आप बांस के हेयरपिन से अपनी चोटी या बन को सजा सकती हैं। जिससे आपका लुक ट्रेडिशनल और नैचुरल लगेगा।
सस्टेनेबल वॉचेस भी आपके एथनिक वियर को स्टाइल करने का एक शानदार तरीका हो सकता हैं। लकड़ी या बांस से बनी इन घड़ियों को नेचर लवर द्वारा पसंद किया जाता है। आप इन्हें कॉटन साड़ी या लिनेन कुर्ते के साथ पेयर कर सकती हैं। अर्थी टोन वाली सस्टेनेबल वॉच पेस्टल या न्यूट्रल एथनिक आउटफिट्स के साथ बेहद शानदार लगती है। अगर आप एक यूनिक टच चाहती हैं तो ये वॉचेज आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
हस्तशिल्प एक्सेसरीज (Handicraft Accessories)
हस्तशिल्प एक्सेसरीज हमेशा अपने यूनिक डिजाइन और बजट फ्रेंडली होने के कारण खास होती हैं। ये रीसाइक्ल्ड मटेरियल्स से बनाई जाती हैं और लोकल आर्टिजन्स को सपोर्ट करती हैं। आप बीडेड पोटली बैग्स या हाथ से बुनी हुई फैब्रिक बेल्ट्स के साथ अपने एथनिक लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं। इस तरह के एक्सेसरीज से आप अपने लुक को स्टाइलिश के साथ सामाजिक योगदान को भी प्रदर्शित कर सकती हैं।