scriptEthnic Jackets: सर्दियों की शादी में जरूर ट्राई करें ये 4 एथनिक जैकेट्स | follow these 4 ethnic jackets in wedding season | Patrika News
फैशन

Ethnic Jackets: सर्दियों की शादी में जरूर ट्राई करें ये 4 एथनिक जैकेट्स

Ethnic Jackets: इस शादी सीजन अपने वॉर्डरोब में इन एथनिक जैकेट्स को शामिल करें और अपने हर लुक को बनाएं खास।

जयपुरDec 01, 2024 / 03:27 pm

Nisha Bharti

Ethnic Jackets

Ethnic Jackets

Ethnic Jackets: फैशन की दुनिया में हर कोई चाहता है, कि उसका लुक स्टाइलिश और अलग दिखे। इसके लिए हम सभी डिजाइनर आउटफिट्स को चुनते है। लेकिन अगर आप अपने लुक में खास ट्विस्ट लाना चाहती हैं तो इंडियन एथनिक जैकेट्स कैरी कर सकती है। ये जैकेट्स न केवल आपकी केजुअल वियर को स्टाइलिश बनाती हैं, बल्कि आउटिंग, पार्टियों और शादी के मौकों पर भी आपको अलग पहचान देती हैं। इन जैकेट्स में मॉडर्न और क्लासिक का शानदार मेल होता है। जो हर लुक को खास बनाता है। आज के दौर में एथनिक जैकेट्स के कई डिजाइन्स और फैब्रिक्स मार्केट में उपलब्ध हैं। आप इन्हें लहंगे, साड़ी, पैंट या फ्यूजन आउटफिट्स के साथ पेयर करके हर बार एक नया लुक पा सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी एथनिक जैकेट्स के बारे में जो इस शादी सीजन आपको बनाएगा खास।

1. अंगरखा जैकेट (Angrakha Jacket)

Angrakha Jacket
फेस्टिव सीजन या किसी खास पार्टी के लिए अंगरखा जैकेट एक बेहतरीन विकल्प है। इसका खूबसूरत डिजाइन और एथनिक वियर के साथ परफेक्ट तालमेल आपको सबसे अलग दिखाएगा। आप इसे साड़ी, लहंगे या लंबी स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। अंगरखा जैकेट के लिए आप कॉटन, जॉर्जेट, सिल्क या ब्रोकेड जैसे फैब्रिक्स सलेक्ट कर सकती हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पारंपरिक परिधान में भी एक मॉडर्न और एलिगेंट लुक जोड़ देता है।

2. शॉर्ट एथनिक जैकेट (Short Ethnic Jacket)

Short Ethnic Jacket
शॉर्ट एथनिक जैकेट एक ऐसा आउटफिट है, जो हर महिला की वार्डरोब में होना चाहिए। इसका मॉडर्न और वर्सेटाइल लुक इसे फेस्टिवल से लेकर कैजुअल वियर तक हर मौके के लिए परफेक्ट बनाता है। आप इसे ब्रोकेड, वेलवेट या कॉटन जैसे मैटीरियल में चुन सकती हैं। आप इसे साड़ी, सूट, लहंगा या फिर फ्यूजन ड्रेस के साथ पेयर कर सकती है। इसकी खास बात यह है कि यह हर मौके पर आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाता है।

3. नेहरू जैकेट (Nehru Jacket)

Nehru Jacket
नेहरू जैकेट जो अपनी स्लीक फिट और क्लासिक डिजाइन के लिए जानी जाती है। यह जैकेट आपको एक शाही और ग्रेसफुल लुक देती है। आप इसे कुर्ती, साड़ी या पैंट के साथ पहन सकती हैं। आप नेहरू जैकेट के लिए सिल्क, कॉटन, ब्रोकेड जैसे रिच फैब्रिक्स चुन सकते है। इसका सादा लेकिन स्टाइलिश डिजाइन इसे शादी, फेस्टिवल या फॉर्मल मौकों के लिए परफेक्ट बनाता है।

4. बंदगला जैकेट (Bandhgala Jacket)

Bandhgala Jacket
बंदगला जैकेट जिसे अपने स्ट्रक्चर्ड डिजाइन और लम्बे कॉलर के लिए जान जाता है। यह एक क्लासिक और एलिगेंट लुक देता है। यह नेहरू जैकेट की तरह ही होता है, लेकिन इसका डिजाइन इसे अधिक खास बनाता है। आप इसे वेलवेट, सिल्क या अन्य रिच फैब्रिक्स में चुन सकती हैं। यह जैकेट शादी और फॉर्मल पार्टियों के लिए बिल्कुल सही है।आप इसे साड़ी, लहंगे या वेस्टर्न आउटफिट जैसे ट्राउजर्स के साथ स्टाइल कर सकती है।

Hindi News / Fashion / Ethnic Jackets: सर्दियों की शादी में जरूर ट्राई करें ये 4 एथनिक जैकेट्स

ट्रेंडिंग वीडियो