Jhanvi Kapoor: फैशन इंटरप्रेन्योर इवेंट में बॉलीवुड की हसीनाओं का फैशन बेजोड़, जाने किसकी स्टाइल रही सबसे अलग और आकर्षक?
Janhvi Kapoor: फैशन इंटरप्रेन्योर फंड इवेंट में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने दिया फैशन को नया ट्विस्ट और रेड कार्पेट पर अपने आउटस्टैंडिंग लुक से एक हाई फैशन स्टेटस सेट करते नजर आईं।
Jhanvi Kapoor: बॉलीवुड फैशन इंडस्ट्री की कई अदाकाराओं ने अपने फैशन से पिछले रात इंटरप्रेन्योर फंड इवेंट में अपने बेजोड़ जलवे से सुर्खियां बटोरीं, चाहे वो जान्हवी कपूर हों या मलाइका अरोड़ा। सितारे रेड कार्पेट में अपने हाई फैशन एन्सेम्बल्स से कई दिल लूटते नजर आए। बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो अपने फैशन के लिए सुर्खियों में आते रहते हैं और यहां भी फैशन दीवाओं ने इवेंट को खास और स्टाइलिश बना दिया। इस शानदार गाला में कई टॉप सेलेब्स शामिल थे, लेकिन कुछ ने इवेंट की सारी स्पॉटलाइट ले ली। तो आइए जानते हैं इवेंट में किसने क्या पहना और किसने अपने ऑउटफिट को सबसे बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया।
जान्हवी कपूर (Jhanvi Kapoor)की ग्रे मिडी ड्रेस में जलवे
जान्हवी कपूर (Jhanvi Kapoor) अपने फैशन सेंस से अपने फैंस और फैशन प्रेरणादायकों को हमेशा अपने हुस्न से प्रभावित करती हैं। बीते रात दिवा ने एक ग्रे मिडी ड्रेस पहनी, जो कॉर्सेट डिटेलिंग और प्लंज्ड नेकलाइन से सजी है। स्ट्रैपी स्लीवलेस डिजाइन और सिल्वर सिक्विन बॉडीफिटेड ड्रेस में जान्हवी कपूर काफी खूबसूरत लग रही । उनकी बॉडी के कर्व्स को बेहद शानदार तरीके से हाइलाइट किया है । उन्होंने मेकअप को काफी मिनिमल रखा और अपने बालों को हल्का वेवी स्टाइल में खुला छोड़ा, जो उनके चेहरे और ऑउटफिट को और भी खास बना दिया।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)फुल-स्लीव फ्लोर-लेंथ गाउन में कमाल नजर आई
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इस शानदार इवेंट के लिए बेहद क्लासी और एलिगेंट फुल-स्लीव फ्लोर-लेंथ गाउन पहना। गाउन की खूबसूरती की बात करें तो टर्टल नेकलाइन और हल्के शिमर डायमंते की डिटेलिंग नजर आ रही है। गाउन की डिज़ाइन कुछ इस तरह की है कि फ्रंट साइड में फैब्रिक के मल्टीपल प्लेट्स किए गए हैं और एक शानदार ट्रेल से सजा हुआ है, साथ ही एक तरफ साइड स्लिट भी किया गया है, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है। मलाइका काफी बोल्ड और कंफिडेंट नजर आ रही हैं, उनके अलग-अलग पोज़ स्टाइल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं। उन्होंने अपनी स्टाइल को डायमंड और एमेरेल्ड से सजे स्टेटमेंट नेकलेस से पूरा किया और साथ ही अपने फेस फीचर्स को एलिगेंट बनाने के लिए अपने बालों को वेवी रखा है और मेकअप को काफी सटल रखा, जो उनके पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है।
मनुषी छिल्लर(Manushi Chhillar ) लगीं डॉल सिल्क गाउन में
मनुषी छिल्लर ने इंटरप्रेन्योर फंड इवेंट में बेहतरीन रोज-व्हाइट सिल्क गाउन पहना। गाउन की खासियत उनके स्ट्रैपलेस कॉर्सेट ब्लाउज और प्लंजिंग नेकलाइन में है, जिसमें डिब्बा नेकलाइन काफी शानदार तरीके से उभर कर नजर आ रहा था, जो उन्हें और भी आकर्षक बना रहा था। उन्होंने इस लुक को पूरा करने के लिए स्टाइलिश चोकर नेकलेस, ब्रेसेलेट और रिंग से पेयर किया और अपने बालों को खुला रखा। मिनिमल मेकअप ने उनके फेस फीचर्स को और भी उभार दिया।
रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh)रॉयल ब्लू में लगी बेमिशाल
रकुल प्रीत ने इस फंड इवेंट में एक शानदार रॉयल ब्लू जंपसूट चुना, जिसमें क्रिस-क्रॉस अपर डिटेलिंग और बैकलैस डिजाइन था। उनके ऊपरी बॉडी पार्ट में स्टाइलिश बॉडीस फ्लोई स्ट्रेट-फिट बॉटम से अटैच्ड है, जिसमें बॉडी-हगिंग वेस्ट डिटेलिंग है। उनका कर्व्स बेहतरीन तरीके से उभरे हुए है, जो उनके पूरे आउटफिट लुक को शानदार बना रहे । उनके लिए यह ड्रेस बिल्कुल परफेक्ट है। उन्होंने अपना मेकअप पूरी तरह से ग्लैम रखा और बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में खुला छोड़ दिया, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक बन गया।