scriptIndo western fashion : इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में दिखेंगी एकदम सुंदर, बस बॉलीवुड एक्ट्रेस की इन लुक को देख लीजिए | These Bollywood actresses Are Perfect Choice For Indo western fashion | Patrika News
फैशन

Indo western fashion : इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में दिखेंगी एकदम सुंदर, बस बॉलीवुड एक्ट्रेस की इन लुक को देख लीजिए

Indo western fashion: अगर आप इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में शानदार दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन खूबसूरत लुक्स से इंस्पिरेशन लें सकती हैं।

मुंबईDec 06, 2024 / 06:23 pm

Nisha Bharti

Indo western fashion

Indo western fashion

Indo western fashion : शादी का सीजन शुरू होते ही हर महिला की यही ख्वाहिश होती है कि वह हर फंक्शन में सबसे अलग और स्टाइलिश नजर आए। परफेक्ट लुक के लिए आउटफिट्स चुनना कभी-कभी थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं। बॉलीवुड की अदाकाराएं हर बार अपने खास अंदाज और यूनिक फैशन स्टाइल्स से नई ट्रेंड्स सेट करती हैं।
अगर आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न के बीच बैलेंस बनाना चाहती हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस की इंडो-वेस्टर्न फैशन से इंस्पिरेशन लेकर अपने लुक को परफेक्ट बना सकती है। आइए जानते हैं, इस वेडिंग सीजन बॉलीवुड एक्ट्रेस की इंडो-वेस्टर्न फैशन (Indo western fashion) लुक से आप अपने लुक को कैसे परफेक्ट बना सकती हैं।

Indo western fashion: अनन्या पांडे का ट्रेंडी लहंगा लुक

Ananya Pandey trendy lehenga look
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर रोहित बाल के खूबसूरत इंडो-वेस्टर्न लहंगे में वॉक की थी। जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा। उन्होंने ब्लैक कलर का हैवी लहंगा, स्ट्रैपी ब्लाउज और शॉर्ट कैप के साथ अपनी लुक को और भी खास बनाकर अपने फैन्स का दिल जीत लिया है। अगर आप भी शादी में इस तरह का स्टाइलिश लहंगा चाहती हैं तो अनन्या के लुक से इंस्पिरेशन लेकर अपने स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं।

माधुरी दीक्षित का परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक

Madhuri Dixit Indo-Western looks
बॉलीवुड की डीवा माधुरी दीक्षित अपने इंडो-वेस्टर्न लुक्स (Madhuri Dixit Indo-Western looks) के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस लुक में उन्होंने येलो कलर के लॉन्ग हैवी प्लाजो बॉटम को स्वीटहार्ट नेक क्रॉप टॉप और मैचिंग श्रग के साथ स्टाइल किया है। आजकल इस तरह के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स काफी पॉपुलर हैं। आप भी माधुरी के लुक को अपनाकर शादी फंक्शंस में एक नया वाइब पा सकती हैं।

कियारा आडवाणी का एलिगेंट और स्टाइलिश लुक

 Kiara Advani Indo-Western looks
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती हैं। इस लुक में उन्होंने साड़ी स्टाइल ड्रेस को वेलवेट कॉरसेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। अगर आप इस वेडिंग सीजन में कुछ खास और यूनिक लुक चाहती हैं तो कियारा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस ड्रेस को आप इयररिंग्स और खुले बालों के साथ कैरी कर सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।
यह भी पढ़ें: सर्दियों की शादी में ग्लैमर और लाइट लुक चाहती है तो इन प्लेन साड़ियों को करें ट्राई।

तृप्ति डिमरी का सॉफ्ट और क्लासिक लुक

 Tripti Dimri Indo-Western looks
तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) जो इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी शानदार फैशन चॉइस के लिए सुर्खियों में हैं, ने ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे को सिंपल प्लेन व्हाइट क्रॉप टॉप और फंकी ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया। तृप्ति का यह इंडो-स्टर्न लुक सटल, क्लासिक और स्टाइलिश है। आप इस ड्रेस को वेडिंग फंक्शंस में मेहंदी, हल्दी या संगीत फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

मीरा राजपूत का ट्रेंडी और मॉडर्न लुक

Mira Rajput Indo-Western looks
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने फैशन सेंस और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। इस लुक में उन्होंने एक सुंदर और मॉडर्न प्रिंटेड मल्टीकलर लॉन्ग स्कर्ट को हॉट क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया है। मीरा का यह इंडो- वेस्टर्न लुक आजकल ट्रेंड में है और इसे अपनाकर आप पार्टी में सबका ध्यान आकर्षित कर सकती हैं।

Hindi News / Fashion / Indo western fashion : इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में दिखेंगी एकदम सुंदर, बस बॉलीवुड एक्ट्रेस की इन लुक को देख लीजिए

ट्रेंडिंग वीडियो