घर से बाहर जाकर उसने सिराज के दोस्तों को सूचना दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो आलिया और एहसन के शव जमीन पर पड़े थे। पुलिस अंदर कमरे में पहुंची तो सिराज का शव फंदे पर झूल रहा था।
सुसाइड नोट मिला, माता पिता से मांगी है माफी
हैदराबाद की बेगम बाजार पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी मिला। इसमें सिराज ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह जताया है। शक की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी से लेकर हाथापाई भी हुई थी। इसके बाद सिराज ने यह कदम उठाया। सुसाइड नोट में उसने माता-पिता से माफी भी मांगी है। 8 साल पहले हुई थी शादी
सिराज की पत्नी आलिया मूलरूप से कानपुर के अलीनगर गंगापार की रहने वाली थीं। 8 साल पहले उनकी शादी हुई थी। सूचना पर परिजन शुक्रवार दोपहर फिरोजाबाद से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिए। शनिवार सुबह करीब 11 बजे तीनों शव फिरोजाबाद स्थित कोटला मोहल्ला पहुंचे। माता-पिता का रो-रोककर बुरा हाल है।