scriptSnack on Pistachio: अच्छे स्वास्थ्य के लिए खाएं प्रोटीन व फाइबर से भरपूर पिस्ता | Patrika News
फूड

Snack on Pistachio: अच्छे स्वास्थ्य के लिए खाएं प्रोटीन व फाइबर से भरपूर पिस्ता

Snack on Pistachio: सभी डॉयफ्रुइट्स में अलग-अलग गुण होते हैं जो हमारे शरीर को पोषण देने में मदद करते हैं। इनमें पिस्ता अपने भरपूर पोषक तत्वों के कारण हार्ट हेल्थ के साथ कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। पिस्ता प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट, विटामिन (जिनमें विटामिन बी 6 और विटामिन ई) और मिनरल्स (मैग्नीशियम, पोटेशियम और कॉपर) जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है। पिस्ता में स्वस्थ मोनोअनसैचुरेटेड फैट होता है जो खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने और हृदय रोग के रिस्क को कम करने में मदद कर सकता है। इनमें एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं जो हृदय के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं। पिस्ता डयबिटीज कंट्रोल और ब्लड शुगर लेवल को बनाए रखने के लिए एक अच्छा स्नैक हैं।

Jun 06, 2023 / 02:57 pm

Namita Kalla

2 years ago

Hindi News / Videos / Food / Snack on Pistachio: अच्छे स्वास्थ्य के लिए खाएं प्रोटीन व फाइबर से भरपूर पिस्ता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.