scriptFIFA 2022: सोशल मीडिया सेंसेशन हैं जर्मन खिलाड़ियों की पार्टनर, देखें VIDEO | Patrika News
फुटबॉल

FIFA 2022: सोशल मीडिया सेंसेशन हैं जर्मन खिलाड़ियों की पार्टनर, देखें VIDEO

Fifa world cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भले ही जर्मनी का सफर समाप्त हो गया हो। लेकिन इस टीम के खिलड़ियों के पार्टनर्स काफी चर्चा में रहे। इल्के गुंडोगन की पत्नी सारा अरफौई से लेकर गोलकीपर मार्क आंद्रे स्टेगन की पार्टनर दानी तक सभी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। सारा अरफौई ने इसी साल जून में इल्के गुंडोगन से शादी की थी। सारा अरफौई पेश से एक टीवी प्रेजेंटर हैं। मॉडल इजाबेल गोलार्ट के अदाओं के भी फैन्स दीवाने हैं। इजाबले गोलार्ट गोलकीपर केविन ट्रैप की मंगेतर हैं। सोफिया वेबर अपनी बचपन की दोस्त काई हैवर्ट को डेट कर रहे हैं। गोलकीपर मार्क-आंद्रे स्टेगन और दानी ने साल 2012 में डेटिंग शुरू की थी और फिर 2017 में फेसबुक लाइव वीडियो के जरिए अपनी सगाई की घोषणा की।

Dec 06, 2022 / 01:04 pm

Siddharth Rai

2 years ago

Hindi News / Videos / Sports / Football News / FIFA 2022: सोशल मीडिया सेंसेशन हैं जर्मन खिलाड़ियों की पार्टनर, देखें VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.