scriptCG Road Accident: तेज रफ्तार ऑल्टो कार से टकराई बाइक, 3 युवकों की मौत | Bike collides with high speed Alto car, 3 youths die | Patrika News
गरियाबंद

CG Road Accident: तेज रफ्तार ऑल्टो कार से टकराई बाइक, 3 युवकों की मौत

CG Road Accident: बाइक सवार युवक सड़क के दोनों और घायल अवस्था में थे। इस हादसे में जेंजरा गांव के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल है, जिनमें से दो युवकों को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है।

गरियाबंदMar 25, 2025 / 07:46 am

Love Sonkar

CG Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, कई टुकड़ों में बंटा वाहन... मातम
CG Road Accident: ग्राम सुरसाबाँधा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार से तीन बाइक सवार टकरा गए। वहीं हादसा इतना भीषण था कि, बाइक सवार युवक सड़क के दोनों और घायल अवस्था में थे। इस हादसे में जेंजरा गांव के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल है, जिनमें से दो युवकों को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है, तीसरे युवक को भी उच्च इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हाईवे पर बड़ा हादसा! ग्रामीण की मौत, सर्विस रोड की मांग को लेकर ढाई घंटे चक्काजाम..

वहीं इस हादसे के बाद राजिम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 के माध्यम से घायलों को राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवकों की स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गए है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था तो वहीं दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

Hindi News / Gariaband / CG Road Accident: तेज रफ्तार ऑल्टो कार से टकराई बाइक, 3 युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो