scriptCG News: राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र, बुजुर्ग महिला ने की यह शिकायत | Letter written to the President in bloo | Patrika News
गरियाबंद

CG News: राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र, बुजुर्ग महिला ने की यह शिकायत

CG News: गंभीर रोग से जूझ रही 70 वर्षीय ओम बाई ने पत्र में लिखा है कि अपनी पुश्तैनी जमीन में रिवाज के मुताबिक पूर्वजों का मठ (समाधि) बनाया था, जिसे छुरा में रहने वाले संतोष सारडा ने तुड़वा दिया।

गरियाबंदApr 21, 2025 / 03:19 pm

Love Sonkar

CG News: राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र, बुजुर्ग महिला ने की यह शिकायत
CG News: गरियाबंद जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जमीन विवाद से परेशान महिला ओम बाई बघेल ने जब स्याही से लिखी आवेदन से न्याय नहीं मिला तो उसने अपनी खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर पोस्ट किया है। यह मामला छुरा का है।
यह भी पढ़ें: CM साय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज का हमला बोल, कहा- नक्सलियों का पत्र असली है या नहीं, सरकार बताए..

बुजुर्ग ने लिखा

70 वर्षीय ओम बाई ने पत्र में लिखा है कि अपनी पुश्तैनी जमीन में रिवाज के मुताबिक पूर्वजों का मठ (समाधि) बनाया था, जिसे छुरा में रहने वाले संतोष सारडा ने तुड़वा दिया। न केवल पुरखौती जमीन पर काबिज किया बल्कि उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।
इसकी शिकायत उसने कलेक्टर, एसपी से लेकर जिले के सभी बड़े अफसरों से की थी पर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उसने जुल्म की कहानी खून से लिखकर राष्ट्रपति के नाम स्पीड पोस्ट किया है।

Hindi News / Gariaband / CG News: राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र, बुजुर्ग महिला ने की यह शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो